वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 10 फरवरी से, कैलाश खेर होंगे मुख्य आकर्षण
पहले दिन मोजाम्बिक, नार्वे, स्वीडन व जिम्बाब्वे का दल मोनोस्वेई, कनाडा व ईरान के नियाज व भारत के कैलाश खेर अपनी स्वर एवं सुर की लहरियां बिखेरेंगे। दूसरे दिन सेनेगल, कनाडा, भारत व दक्षिण अफ्रीका के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। तीसरे दिन क्यूबा, स्वीट्जरलेंड, भारत, इटली व युनाइटेड किंगडम के संगीतकार, गायक कलाकरों के कार्यक्रम होंगे।
Kailash Kher
उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 10 से 12 फरवरी तक गांधी ग्राउंड एवं फतहसागर की पाल पर आयोजित किया जाएगा। पहले दिन मोजाम्बिक, नार्वे, स्वीडन व जिम्बाब्वे का दल मोनोस्वेई, कनाडा व ईरान के नियाज व भारत के कैलाश खेर अपनी स्वर एवं सुर की लहरियां बिखेरेंगे। दूसरे दिन सेनेगल, कनाडा, भारत व दक्षिण अफ्रीका के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। तीसरे दिन क्यूबा, स्वीट्जरलेंड, भारत, इटली व युनाइटेड किंगडम के संगीतकार, गायक कलाकरों के कार्यक्रम होंगे।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने आयोजकों के साथ शनिवार को बैठक की तथा तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिटी ओपी बुनकर, एएसपी सुधीर जोशी, नगर निगम कमिश्नर सिद्धार्थ सिहाग, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, पर्यटन उपनिदेशक सुनीता सरोच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने फेस्टिवल के दौरान यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की। आयोजकों से चर्चा करते हुए उन्होने कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार सभी कार्य संपादित करने को कहा। तीन दिन के इस फेस्टिवल का शुभारम्भ 10 फरवरी को गांधी ग्राउंड पर सांयकाल 7 बजे से होगा। अगले दो दिन तक दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक फतहसागर पाल एवं 7 बजे से ग्रांधी ग्राउंड पर कार्यक्रम होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal