विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया

गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी द्वारा मंगलवार 25 सितंबर को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम ‘फार्मासिस्ट: आपकी दवाओं का विशेषज्ञ’ थी। इस अवसर पर जीआईपी द्वारा कई तरह की साहित्यिक प्रतियोगिताएं (फार्मा क्विज़, निबंध लेखन, वाद-विवाद) एवं सांस्कृत

 

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया

गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी द्वारा मंगलवार 25 सितंबर को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम ‘फार्मासिस्ट: आपकी दवाओं का विशेषज्ञ’ थी। इस अवसर पर जीआईपी द्वारा कई तरह की साहित्यिक प्रतियोगिताएं (फार्मा क्विज़, निबंध लेखन, वाद-विवाद) एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (गीत/नृत्य प्रतियोगिता, नाटक) आयोजित की गई। साथ ही विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं जागरुकता रैली भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में डाॅ अशोक दशोरा, डीन गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कौशल, योग्यता और ज्ञान को अद्यतन करने के लिए निरंतर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने हेल्थ केयर सिस्टम में फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आमजन फार्मासिस्ट के ज्ञान, कौशल एवं निर्णय में बहुत भरोसा रखती है और इसलिए एक फार्मासिस्ट को अपने पेशेवर के उच्च मानकों को सुनिश्चित करना चाहिए।

Click here to Download the UT App

चूंकि भारत में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भारी वृद्धि देखी जा रही है, जिस कारण गुणवत्ता और प्रभावशील मुद्दों को तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उल्लेख किया कि जब भी जहां भी दवाओं के वितरण एवं बिक्री में ‘चिकित्सा’ पर चर्चा की जाती है, चाहे समुदाय या अस्पताल फार्मेसी, विनिर्माण, गुणवत्ता, अनुसंधान एवं विकास, नियामक, अकादमिक आदि, वहां फार्मासिस्ट अवश्य होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बदलते स्वास्थ्य क्षेत्र के संदर्भ में फार्मेसी अभ्यास के लिए नए अवसरों और चुनौतियों की पहचान करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्ररित किया।

अंत में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए जिनमें क्विज़ प्रतियोगिता में डी फार्मा द्वितीय वर्ष की चारुल अग्रवाल और टीम ने प्रथम, बी फार्मेसी चौथे वर्ष के दीपक खंडेलवाल ने द्वितीय व बी फार्मेसी तृतीय वर्ष के जीत गोदावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में डी फार्मा द्वितीय वर्ष की चारुल अग्रवाल द्वारा विषय के पक्ष में और बी फार्मेसी तृतीय वर्ष की विमला चौधरी द्वारा विषय के विपक्ष में पहला स्थान हासिल किया।

इसके अलावा एकल गायन में डी फार्मा द्वितीय वर्ष की तनुजा चौहान ने प्रथम और डी फार्मा तृतीय वर्ष की पूजा पद्मावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह गीत प्रतियोगिता में डी फार्मा द्वितीय वर्ष की किमी व टीम ने प्रथम एवं बी फार्मेसी तृतीय वर्ष की ममता व टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया इस अवसर पर जीएमसीएच के ही ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 50 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। आयोजित सभी प्रतियोगिताएं फार्मासिस्ट द्वारा रोगियों की देखभाल पर आधारित थीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal