विश्व जनसंख्या दिवस मनाया
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बी.एन संस्थान के कुम्भा सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर रजनी डांगी एंव अध्यक्ष जिला प्रमुख मधु मेहता विशिष्ट अतिथि भुपाल नोबल्स संस्थान के प्रबन्ध निदेशक निरजंन नारायण सिंह राठौड तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. आर एन बैरवा उदयपुर थे।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बी.एन संस्थान के कुम्भा सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर रजनी डांगी एंव अध्यक्ष जिला प्रमुख मधु मेहता विशिष्ट अतिथि भुपाल नोबल्स संस्थान के प्रबन्ध निदेशक निरजंन नारायण सिंह राठौड तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. आर एन बैरवा उदयपुर थे।
परिवार कल्याण कार्यक्रम मे नसबंन्दी के लक्ष्य प्राप्ति में जिले में अग्रणी रही पंचायत समिति बडगांव को चार लाख रूपये राशि का चैक पुरस्कार स्वरूप प्रधान जमनालाल मोड को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के एक ग्राम पंचायत जो प्रथम रही उन्हे 1 लाख रू. का चैक पुरस्कार स्वरूप उस पंचायत के सरपंच को प्रदान किये गये एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में उल्लेखनिय कार्य करने वाले चिकित्सकों व कार्यक्रम मेें सहयोग प्रदान करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
अध्यक्ष मधु मेहता न अपने उदबोधन में परिवार कल्याण कार्यक्रम को गत वर्ष सफल बनाने हेतु सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया एवं इस वर्ष भी गत वर्ष की भाँती कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्ववान किया।
मुख्य अतिथि महापौर रजनी डांगी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि चिन्ताजनक है एवं जिसे नियन्त्रित रखने पर ही समृद्घि आ सकती है साथ ही आनुपातिक विचलन को भी मिटाने का आह्ववान किया।
समारोह में सयुक्त निदेशक एवं स्वास्थ्य सेवाये जोन उदयपुर डॉ. आर एन बैरवा ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनियों को कार्यक्रम की महत्ता को समझते हुए सक्रिय भूमिका निभाकर जिले को इस वर्ष प्रथम स्थान पर लाने का आह्वान किया।
जिले में पखवाडे के दौरान प्रत्येक ब्लॉक में दो मेगा नसबन्दी शिविरों का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी संयोजक डॉ. राजेश भराडिया जिला निशुल्क दवा योजना प्रभारी ने दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0) उदयपुर डॉ. रागिनी अग्रवाल ने भी कई योजनाओं पर विस्तार से बताया।
समारोह में डॉ. रमेश शर्मा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रागवेन्द्र राय उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. दिनेश खराडी, सहित आशा सहयोगिनी आगनवाडी कार्यक्रर्ता एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal