वर्ल्ड रिकार्डधारी थ्री-डी चित्रकार 16 से सेलिब्रेशन मॉल में
अपनी थ्री-डी पेन्टिंग से दुनिया को रोमाचिंत करने वाले और गिनीज वर्ल्ड रिकार्डधारी प्रसिद्ध चित्रकार लीमनेश ऑगस्टाइन 16 और 17 सितंबर को उदयपुराईट्स को अपना हुनर लाइव दिखाने के अलावा इसे सीखने में रूचि रखने वालों को भी प्रशिक्षण का अवसर देंगे।
अपनी थ्री-डी पेन्टिंग से दुनिया को रोमाचिंत करने वाले और गिनीज वर्ल्ड रिकार्डधारी प्रसिद्ध चित्रकार लीमनेश ऑगस्टाइन 16 और 17 सितंबर को उदयपुराईट्स को अपना हुनर लाइव दिखाने के अलावा इसे सीखने में रूचि रखने वालों को भी प्रशिक्षण का अवसर देंगे।
थ्री-डी पेन्टिंग की मुख्य विषेशता यह है कि एक ही कृति को अलग-अलग ऐंगल से देखने पर विजुअल भी बदल जाता हैं। इससे इस कला में विज्ञान और तकनीक का संबंध समाहित लगता है।
सेलिब्रेशन मॉल प्रबंधन ने बताया कि मूलतः केरल के कोच्चि शहर निवासी और बहरीन में कार्यरत पेशे से इंजीनियर लीमनेश ऑगस्टाइन कश्मीर से कन्याकुमारी तक की अपनी 47 दिवसीय ‘लाइव थ्री-डी रोड ट्रीप’ के तहत 16 सितंबर को सेलिब्रेषन मॉल में आएंगे तथा 17 सितंबर को यहां पर इस कला को सीखने के इच्छुक लोगों के लिए निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन भी करेंगे। वे इस कला को भारत में लोकप्रिय बनाने के मकसद से देश के 19 प्रमुख शहरों में लाइव पेंटिंग और वर्कशाप का आयोजन करते होते हुए कन्याकुमारी जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी थ्री-डी एनामॉर्फिक पेंटिंग ‘पीस फोर पीस’ बनाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके ऑगस्टाइन अब तक सारासोटा अंतरराष्ट्रीय चाक कला महोत्सव, फ्लोरिडा, नीदरलेंड चित्रकारी स्ट्रीट, इंटरनेशनल स्ट्रीट आर्ट फेस्टीवल न्यूजर्सी, अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रील कला महोत्सव जर्मनी में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal