वारसा सूत्र के वाचन के साथ पर्युषण पर्व की आराधना सम्पन्न


वारसा सूत्र के वाचन के साथ पर्युषण पर्व की आराधना सम्पन्न

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय द्वारा हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री शांतिनाथ सोमचन्द्र सूरी आराधना भवन में आज मुनि प्रवर आत्मरति एंव हितरति महाराज द्वारा वारसा सूत्र का भक्तिभाव एवं अहोभाव के साथ वाचन किया गया। इसके साथ ही पर्युषण पर्व की आराधना क्षमपना के साथ सम्पन्न हुई।

 
वारसा सूत्र के वाचन के साथ पर्युषण पर्व की आराधना सम्पन्न

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय द्वारा हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री शांतिनाथ सोमचन्द्र सूरी आराधना भवन में आज मुनि प्रवर आत्मरति एंव हितरति महाराज द्वारा वारसा सूत्र का भक्तिभाव एवं अहोभाव के साथ वाचन किया गया। इसके साथ ही पर्युषण पर्व की आराधना क्षमपना के साथ सम्पन्न हुई।

पर्युषण पर्व की समाप्ति के अवसर पर रविवार को मन्दिर परिसर से वरघोड़ा निकलेगा।

इस अवसर पर दुर्लभ भित्ति चित्रों का प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं की उपिस्थति में तीन घंटे तक चले प्रवचन में वारसा सूत्र में सम्पूर्ण कल्पसूत्र का एक साथ वाचन किया गया। इसके बाद गुरू भगवंतो व श्रावक-श्राविकाओं ने आपस में मिच्छामि दुक्कड़म कर क्षमायाचना की।

संघ अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि मुनि प्रवर के सानिध्य में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की संघ की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि 31अगस्त रविार को वरघोड़ा निकाला जाएगा। प्रत्येक रविवार धर्म प्रभावना के विशिष्ठ आयोजन रखे जाऐंगे। जिसके तहत 7 सितम्बर को चैत्य परिपाटी और तपस्वियों का बाहुमान किया जाएगा।

14 सितम्बर को सम्पूर्ण मेवाड़ स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय येागदान दे कर धर्म की प्रभावना करने वाले समाजसेवियों एवं विद्धानों का बाुहमान किया जाएगा। 20 व 21 सितम्बर को महिला शिविर का आयोजन होगा, जिसमें शारीरिक एंव मानसिक रूप से किस प्रकार स्वस्थ रहा जा सकता है, विषय पर प्रकाश डाला जाएगा।

सभी समस्याओं के वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से समाधान भी बताएं जाऐंगे। शिविर में हर प्रकार की बीमारी व उसके समाधान प्रस्तुत करने के साथ-साथ आत्म विश्वास व स्मरण शक्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संघ ने बच्चों के लिए धार्मिक पाठशाला एंव महिलाओं के लिए पंाच तिथि पर स्वाध्याय कार्यक्रम के आयोजन की भी घोषणा की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags