हल्दी घाटी माटी की पूजा
नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम सुबह हल्दी घाटी की माटी के पूजन से हुआ ।
नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम सुबह हल्दी घाटी की माटी के पूजन से हुआ ।
भीण्डर मित्र मण्डल राजस्थानी मोटियार परिषद के कार्यकर्ता प्रातः खमनोर स्थित हल्दी घाटी जाकर हल्दी घाटी की माटी को सर माथे लगाकर नमन किया तथा रक्त तलाई पर हल्दी घाटी स्थित राम सिंह तंवर एवं उनके पुत्रों की छतरी के समीप पुष्पांजली अर्पित कर वही पास हल्दी घाटी की माटी की पूजा अर्चना की तथा हल्दी घाटी की पवित्र माटी लेकर आये जिसे शोभा यात्रा में शामिल सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा ।
इसके बाद हल्दी घाटी स्थित महाराणा प्रताप के प्रिय घोडे चेटक के समाधि स्थल पर पुष्पांजली अर्पित की । माटी पूजन कार्यक्रम में राजस्थानी मोटियार परिषद के सम्भाग पाटवी घनश्याम सिंह भीण्डर, भीण्डर मित्र मण्डल के अध्यक्ष पंकज गांगावत, उपाध्यक्ष गुलाब सेन, मुस्तन बोहरा, मोटियार परिषद के डॉ. दिलीप सिंह चौहान, जाजी मेघवाल, के.के. नाहर, व प्रशान्त भण्डारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अखाडा प्रदर्शन व शस़्त्र पूजा – हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स व औंकारेश्वर व्यायामशाला की ओर से गुरूवार को कालका माता मन्दिर हाथीपोल पर श्याम बाबा के नेतृत्व में शस्त्र पूजन व अखाडा प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर तेज सिंह बान्सी, कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह भाटी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, किशोर जायसवाल, बलवन्त सालवी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे पहल संस्थान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान महिला शाखा द्वारा मोती मगरी स्मारक पर झाला मान पूजन व संगोष्ठी तथा प्रातः 11.00 बजे रक्तदान महादान कार्यक्रम सरल ब्लड बैंक में श्री मेवाड सगसजी लोक सेवा संस्थान सर्व़ऋतु विलास द्वारा एवं इसी दिन एवं सांय 6.00 बजे रेती स्टेण्ड पर सकल आदिवासी समाज सम्भाग मेवाड द्वारा राणा पूंजा की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना की जायेगी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal