कोरोना के खात्मे के लिए यज्ञ और विशेष पूजा

कोरोना के खात्मे के लिए यज्ञ और विशेष पूजा

शहर के समीपवर्ती बेदला गांव में स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर में हुआ यज्ञ  

 
ygya

बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित हुए इस धर्मिक अनुष्ठान में युवाओं ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए करीब 5 घंटे तक विशेष पूजा अर्चना कर कोरोना को भगाने के लिए ईश्वर से कामना की। 

वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए आमजन तरह तरह के जतन करते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में आज उदयपुर शहर के समीपवर्ती बेदला गाँव मे स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना बीमारी के खात्मे के लिए यज्ञ और विशेष पूजा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित हुए इस धर्मिक अनुष्ठान में युवाओं ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए करीब 5 घंटे तक विशेष पूजा अर्चना कर कोरोना को भगाने के लिए ईश्वर से कामना की। 

इस मोके पर पंडित देवेंद्र जोशी ने महामृत्युंजय और गायत्री मंत्रो का जाप कर सभी देवी देवताओं के नाम की आहुतियां यज्ञ में लगवाई। पांच घण्टे की इस विशेष पूजा में पंडित जोशी ने पहले महादेव को पंचामृत से अभिषेक करवाया और उसके बाद मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में आहुतियां लगावाई। 

इस मौके पर बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले लंबे समय से लोग इस कोरोना बीमारी से जूझ रहे है । ऐसे में इस अनुष्ठान का आयोजन कर इस बीमारी के खात्मे के लिए ईश्वर से कामना की गई। राठौड़ ने इस मौके पर बेदला सहित पूरी पँचायत समिति क्षेत्र के लोगो की कुशलता के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा। इस आयोजन के दौरान विपिन सनाढ्य, महेश सनाढ्य, कुणाल शुक्ला और दिक्षी सनाढ्य मौजूद रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal