अजमेर की याशा राजपूत मिस माॅडल एवं उदयपुर विजेन्द्रसिंह बने माॅडल आॅफ राजस्थान
एपेक्स एएमआई द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानन्द सभागार में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस माॅडल आॅफ राजस्थान तथा किड्स राईजिंग स्टार राजस्थान का ग्रान्ड फिनाले आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक टीवी कलाकार सनी सचदेवा थे। अजमेर की याशा राजपूत मिस माॅडल आॅफ राजस्थान एवं उदयपुर विजेन्द्रसिंह बने माॅडल आॅफ राजस्थान तथा मनासा की शेल्वीसिंह सोलंकी मिस एवं उदयपुर के तविश वाखलू बने मिस्टर किड्स राईजिग आॅफ राजस्थान विजेता घोषित किये गये। इसके अलावा प्रथम रनर अप कोटा की मिस दिव्या जैन एपं मिस्टर में उदयपुर के चिराग साहू रहे।
एपेक्स एएमआई द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानन्द सभागार में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस माॅडल आॅफ राजस्थान तथा किड्स राईजिंग स्टार राजस्थान का ग्रान्ड फिनाले आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक टीवी कलाकार सनी सचदेवा थे। अजमेर की याशा राजपूत मिस माॅडल आॅफ राजस्थान एवं उदयपुर विजेन्द्रसिंह बने माॅडल आॅफ राजस्थान तथा मनासा की शेल्वीसिंह सोलंकी मिस एवं उदयपुर के तविश वाखलू बने मिस्टर किड्स राईजिग आॅफ राजस्थान विजेता घोषित किये गये। इसके अलावा प्रथम रनर अप कोटा की मिस दिव्या जैन एपं मिस्टर में उदयपुर के चिराग साहू रहे।
संस्था के निदेशक गोपाल गायरी एवं सीईओ प्रियंका गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी फिनाले प्रतिभागियों ने 2 राउण्ड परम्परागत एवं पश्चिम वेशभूषा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मिस माॅडल आॅफ राजसथान के वस्त्रों के डिजाईन डिजाईनर प्रियंका गांधी एवं मिस्टर माॅडल आॅफ राजस्थान के वस्त्रों के डिजाईन केएण्डआर द्वारा किये गये। किड्स के वस्त्रों के डिजाईन यशवन्त एवं प्रियंका गांधी द्वारा तैयार किये गये।
गोपाल ने बताया कि समारोह में सुकून बैण्ड द्वारा लाईव बैण्ड की धमाकेदार प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिये। मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान 2017 की प्रथम रनर अप परिधि भटनागर एवं आशीष केलविन के जबरदस्त डांस ने सभी को उनके साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर संस्था ने अतिवीर बोहरा,जोधपुर के राकेश गोयल, एवं सनसिटी आॅफ राजस्थान 2018 रणजीतसिंह भाटी को सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal