geetanjali-udaipurtimes

तीन दिवसीय 'यौमे अली' विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

महफ़िल ए मिलाद, केलीग्राफी, क्राफ्ट केलीग्राफी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित  
 | 

उदयपुर 1 जनवरी 2026। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा (स.अ.) के दामाद एवं आपके जानशीन हज़रत अली (अ.स.) की विलादत के पावन अवसर पर दाऊदी बोहरा समुदाय (बोहरा यूथ) द्वारा गुरुवार को यौमे अली श्रद्धा, उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया।

Vajihpura Masjid Udaipur

इस अवसर पर यौमे अली की पूर्व रात्रि में महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया, वहीं 30 व 31 दिसंबर को बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल, बोहरवाड़ी में केलीग्राफी, क्राफ्ट केलीग्राफी तथा मौला अली का मानवता के प्रति योगदान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें समाज के बच्चों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यौमे अली के मौके पर समाजजनों द्वारा तीन दिनों तक रोज़ा रखा गया तथा परंपरा अनुसार सामूहिक नियाज़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वजीहपुरा मस्जिद, रसूलपुरा मस्जिद एवं दाऊदी बोहरा जमाअत के मुख्यालय को  रोशनी से सजाया गया।

Yaum E Ali

हज़रत अली (अ.स.) की विलादत की पूर्व संध्या पर मगरिब व इशा की नमाज़ के बाद वजीहपुरा मस्जिद में आयोजित महफ़िल-ए-मिलाद में क़ुरआन की तिलावत, मद्ह, क़सीदे एवं मनक़बत पेश की गईं। इस दौरान मुदस्सर ज़रीवाला ने हज़रत अली (अ.स.) की जीवनी एवं उनके मानवता के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला।

केलीग्राफी, क्राफ्ट केलीग्राफी एवं भाषण प्रतियोगिता 

बोहरा यूथ संस्थान की इकाई स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा केलीग्राफी, क्राफ्ट केलीग्राफी एवं "मौला अली का मानवता के योगदान" नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 30-30 दिसंबर को बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल बोहरवाड़ी में आयोजित की गई जिसमे समाज के बच्चो और युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

Yaum E Ali

बोहरा युथ संस्थान के सचिव युसूफ आरजी ने बताया की केलीग्राफी प्रतियोगिता में रिहान अब्बास प्रथम, सालिहा लोहा वाला व् फ़ाज़िला मंडी द्वितीय एयर कनीज़ फातिमा तृतीय रही। क्राफ्ट केलीग्राफी प्रतियोगिता में सकीना रंगवाला प्रथम, नौशीनफौज़िया द्वितीय एवं महज़बीन आलम व् अयान अली तृतीय रहे। जबकि "मौला अली का मानवता के योगदाननामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता में अलफिया आलमशाह प्रथम, अस्फा बेगवाला द्वितीय, हकीमुद्दीन लुक़मानी एवं शब्बीर अली तृतीय रहे। केलीग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक मेहदी रंगवाला एवं आरिफ महू वाला तथा भाषण प्रतोयोगिता की निर्णायक डॉ कुलसुम बानू रही। 

Yaum E Ali

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दाऊदी बोहरा जमाअत के सचिव फ़िरोज़ टीनवाला एवं अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में बोहरा यूथ संस्थान, स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी तथा बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

#YaumEAli #HazratAli #DawoodiBohra #BohraYouth #UdaipurNews #UdaipurEvents #RajasthanNews #IslamicHeritage #CommunityEvents #Udaipur #UdaipurTimes  #UdaipurTimesNews  #UdaipurTimesOfficial

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal