गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में फतहसागर पर कल केडंल मार्च
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से देशभर में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी शनिवार शाम 6 बजे फतहसागर पर गौरी लंकेश की आव
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से देशभर में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी शनिवार शाम 6 बजे फतहसागर पर गौरी लंकेश की आवाज लोंगो तक पहुचाने के लिए केंडल मार्च करेंगी।
आम आदमी पार्टी के अशोक बोहरा ने बताया की गौरी लंकेश भारतीय समाज में लोकतंत्र और अधिकारों की रक्षा को लेकर हमेशा चितिंत रही है। गौरीलंकेश की हत्या का पार्टी पूरी तरह विरोध करती है। पार्टी के अशेाक बोहरा ने बताया कि गौरीलंकेश की हत्या करने वाले और आवाज को दबाने की निर्मम कोशिश के खिलाफ है। पार्टी सरकार से मांग करती है कि हत्यारों को शीघ्रतिशीघ्र पकड़ा जाये ताकि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित किया जा सके। पार्टी इस मुद्दे की गम्भीरता को समझते हुए इसे सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानती है। चाहे अन्ना आंदोलन रहा हो या निर्भया केस, हर वक्त हम लोगो ने सामाजिक सम्वेदनशीलता को समझा है।
उल्लेखनीय है की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलूर में मंगलवार को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरी लंकेश कन्नड़ भाषा की पत्रिका निकालती थी। गौरी लंकेश को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी, अभिनेता प्रकाश राज, रंगमंच की हस्तियां, कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। गृह सचिव राजीव गौबा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर कर्नाटक सरकार से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। कर्नाटक सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है. पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) बीके सिंह जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की अगुवाई करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal