आरएनटी में योग शिविर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को रवीन्द्रनाथ मेडिकल कॉलेज परिसर में योग शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह ने किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ. राजीव भट्ट, शुभा सुराणा, संजय दीक्षित, गोपाल डांगी व डॉ विद्या आचार्य ने योगाभ्यास के साथ योग के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में कॉलेज के चिकित्साधिकारी सहित नर्सिंग स्टाफ सहित योग आरोग्य शिविर के योगार्थी ने भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को रवीन्द्रनाथ मेडिकल कॉलेज परिसर में योग शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह ने किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ. राजीव भट्ट, शुभा सुराणा, संजय दीक्षित, गोपाल डांगी व डॉ विद्या आचार्य ने योगाभ्यास के साथ योग के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में कॉलेज के चिकित्साधिकारी सहित नर्सिंग स्टाफ सहित योग आरोग्य शिविर के योगार्थी ने भाग लिया।
शनिवार को योग शिविर न्यू विद्यानगर में
योग शिविर संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शनिवार 10 जून को प्रातः प्रातः 6 से 8 बजे तक हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित न्यू विद्यानगर के सामुदायिक भवन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इस दौरान शिविरार्थियों की डायबिटीज की निःशुल्क जांच भी की जाएगी।
रविवार को आलोक स्कूल में होगा हास्य योग शिविर
इसी क्रम में रविवार को हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आलोक स्कूल के राम मंदिर गार्डन में प्रातः 6 से 7.30 बजे तक योग शिविर का आयोजन होगा। जिसमें जिला प्रशासन,नगर निगम, आयुर्वेद विभाग, आलोक स्कूल, पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग एवं आमजन की भागीदारी रहेगी। इसी दौरान योगाभ्यास के अंतिम चरण में डौ. प्रदीप कुमावत द्वारा हास्य योग भी करवाया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal