सेहत के लिए फतहसागर पर हुआ योग शिविर


सेहत के लिए फतहसागर पर हुआ योग शिविर

राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार की ओर से सेहत के लिए फतहसागर की पाल पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

 

सेहत के लिए फतहसागर पर हुआ योग शिविर

राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार की ओर से सेहत के लिए फतहसागर की पाल पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने योग के महत्व को बताया। श्री कोठारी ने नीम गिलोय बांटकर लोगो को स्वस्थ रहने के बारे मंे हर्बल औषधियो एवं अधिक से अधिक पेड लगाने का आह्वान किया जिससे स्वच्छ भारतए स्वस्थ भारत एवं स्वस्थ शरीर रहते हुए सम्पूर्ण जीवन निरोगी रहते हुए 100 वर्ष जीने का आह्वान किया।

वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि नगर निगम और आयुर्वेद औषधायलय की ओर से आगामी 1 सितम्बर से आमजन के लिए 25 सामुदायिक एवं आयुर्वेदिक औषधालयो में एक साथ 365 दिवसीय योग शिविर का आगाज किया जायेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर अशोक जैन एवं गोपाल डांगी द्वारा योग प्राणायाम एवं आसनो के माध्यमो से प्रत्येक रविवार को प्रातः 5ण्15 से 7ण्00 बजे तक योग कराया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags