एनसीसी छात्रा कैडेटो द्वारा योगाभ्यास


एनसीसी छात्रा कैडेटो द्वारा योगाभ्यास

5 राज बालिका एनसीसी यूनिट के अंतर्गत बीएन पब्लिक स्कूल की छात्रा कैडेटों ने आयुष मंत्रालय के योग प्रशिक्षक डॉण्संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में योगाभ्यास प्रारंभ किया।

 

एनसीसी छात्रा कैडेटो द्वारा योगाभ्यास

5 राज बालिका एनसीसी यूनिट के अंतर्गत बीएन पब्लिक स्कूल की छात्रा कैडेटों ने आयुष मंत्रालय के योग प्रशिक्षक डॉण्संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में योगाभ्यास प्रारंभ किया।

केप्टन निष्ठा शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय इस अभ्यास के अंतर्गत बीण्एनण्पब्लिक स्कूल की 50 छात्रा कैडेटों द्वारा 20 से 26 अप्रैल 2015 तक नियमित रूप से योग प्रशिक्षक की निगरानी में सुबह 8 से 9 बजे तक योग किया जायेगा।

इस अवसर पर बीएन पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रणधीर सिंह राणावत तथा एएनओ थर्ड ऑफिसर जितेन्द्र कंवर तथा एनसीसी यूनिट से लेण्कर्नल हरविन्दर ठुकरालए सूबेदार मेजर अमर सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags