हज यात्रा के लिए 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते है


हज यात्रा के लिए 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते है

उदयपुर 9 अक्टूबर 2019। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया ने हज 2020 के लिए आवेदन की तारीख तय कर दी है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के जिला संयोजक जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि आवेदन 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक भरे जा सकते है। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया ने बीते साल से पहले ही आवेदन मांगे है जिसे इण्डिया से जाने वाले हाजियो को अच्छी होटल आदि सुविधा मिल सकें।

 

हज यात्रा के लिए 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते है

उदयपुर 9 अक्टूबर 2019। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया ने हज 2020 के लिए आवेदन की तारीख तय कर दी है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के जिला संयोजक जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि आवेदन 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक भरे जा सकते है। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया ने बीते साल से पहले ही आवेदन मांगे है जिसे इण्डिया से जाने वाले हाजियो को अच्छी होटल आदि सुविधा मिल सकें।

आवेदक को अपने साथ पासपोर्ट फोटोकाॅपी, पासपोर्ट साईज का फोटो जिसका ब्रेकग्राउण्ड व्हाईट हो, बैंक पास बुक या केन्सल चैक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाईल नम्बर, ब्लड ग्रुप साथ में लाना अनिवार्य है।

जिस यात्री के पासपोर्ट के पते से अलग हो तो पते की आई.डी. लगाना अनिवार्य होगा। यह सभी दस्तावेज हज फार्म के साथ लगाये जायेगे। पासपोर्ट हज दिनाँक से 6 महीने से ज्यादा का वैधता होनी चाहिए। हज फार्म सरकारी फीस 300 रूपये जीएसटी प्रति हाजी बैंक चालान या ऑनलाइन जमा करवाना होगा।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

बगैर महरम महिला एवं 70 वर्ष से उपर हाजियो को रिजर्व केटेगरी में रखा जायेगा। हजयात्री अपने निःशुल्क आवेदन फिरोज छीपा कृष्णा काॅम्पलेक्स कोर्ट चौराहा, अमजद अली सैयद टूर खांजीपीर, तनवीर चिश्ती अल अलीम टूर खांजीपीर, आजाद मन्सूरी नूरी टूर मल्लातलाई चौराहा, मकबूल अहम ई-मित्र बरकत काॅलोनी सवीना तथा रसूलपूरा मस्जिद बोहरवाड़ी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal