समाज में एकजुटता के लिये युवा पीढी आगे आएं – बी राणावत


समाज में एकजुटता के लिये युवा पीढी आगे आएं – बी राणावत

क्षत्रिय विकास संस्थान हिरण मगरी सेक्टर-13 के द्वारा रविवार को महाराणा प्रताप कोलोनी स्थित परिसर में मेघावी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नव निर्मित भवन का लोकार्पण मेवाड क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बी.एस, कानावत, मुख्य अतिथि अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्धक बी. राणावत, विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी मनोहर सिंह कृष्णावत, विधायक- भॅवर सिंह पलाडा, भीम सिंह चुण्डावत, प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत तथा बी.एन. संस्थान के पूर्व प्रबन्धक तेज सिंह बान्सी , पदम सिंह पाखण्ड, भभूत सिंह तितरडी ने किया।

 
समाज में एकजुटता के लिये युवा पीढी आगे आएं – बी राणावत

क्षत्रिय विकास संस्थान हिरण मगरी सेक्टर-13 के द्वारा आज महाराणा प्रताप कोलोनी स्थित परिसर में मेघावी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नव निर्मित भवन का लोकार्पण मेवाड क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बी.एस, कानावत, मुख्य अतिथि अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्धक बी. राणावत, विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी मनोहर सिंह कृष्णावत, विधायक- भॅवर सिंह पलाडा, भीम सिंह चुण्डावत, प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत तथा बी.एन. संस्थान के पूर्व प्रबन्धक तेज सिंह बान्सी , पदम सिंह पाखण्ड, भभूत सिंह तितरडी ने किया।

क्षत्रिय विकास संस्थान के अध्यक्ष रामसिंह सोलंकी ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि बी. राणावत ने युवाओं को आव्हान किया कि वे समाज में सभी वर्गो को एकजुट करने और एक सूत्र में बांधने के लिये कार्य करे।

उन्होने कहा कि युवाओं को संस्कारित बनाने के साथ-साथ समाजिकता से जोडना जरूरी हैं; साथ ही शिक्षा की अलख जगाना एवं कमजोर परिवारों को आगे लाना होगा।

समाज में एकजुटता के लिये युवा पीढी आगे आएं – बी राणावत

अध्यक्षता करते हुए बी.एस. कानावत ने कहा कि किसी भी जाति की उन्नति एवं अवनति जीवन, मृत्यु को जाति के अन्दर चलने वाली दिशा रोपी तरंग विच्छेद पर आश्रित होती है जो उसके अन्दर से उठती है; किसी प्रकार की विचार तरंग हमारे अन्दर है। हम सभी अपनी जाति विशेष के बारे में क्या सोचते है और क्या करना चाहते है इस बात पर हमारे जाति का भविष्य तय होता है।

अतः क्षत्रिय समाज को विकास की ओर ले जाने के लिये हमें समाज को धार्मिक एकता, निःशुल्क शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षक, आर्थिक उन्नति एवं राजनीतिक स्थान, अपने कुल मन्दिरों के निर्माण से ही आगे बढेंगे।

विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहा कि वर्तमान समय में सभी क्षत्रिय समाज की एकता से ही खुशहाली, विकास और प्रगति के नये अध्यायों का को खोला जा सकता हैं। आपसी मतभेद और अर्न्तकलह को समाप्त करके हमें धार्मिक विकास, शैक्षणिक विकास ,आर्थिक विकास,  सांस्कृतिक विकास के बारे में सोचना होगा तभी हमारा समाज नई उंचाईयों को छुएगा।

समारोह में विधायक भॅवर सिंह पलाडा, समाज सेवी भीम सिंह चुण्डावत, गोविन्द सिंह चौहान, गोविन्द सिंह चुण्डावत ने भी विचार प्रकट किये।

समारोह का संचालन डॉ. केसर सिह सारंगदेवोत ने किया । संस्थान की पिछली एक वर्ष की गतिविधियों का ब्योरा सचिव महेन्द्र नाथ सिंह चौहान ने दिया।

प्रतिभा सम्मान समारोह 212 युवाओं को किया सम्मानित

सचिव महेन्द्रनाथ सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सहित 75 दानदाताओं को शॉल, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags