युवा मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान


युवा मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान

रोटरी क्लब ‘उदय’ द्वारा अलका होटल में आयोजित सम्मान समारोह में उदयपुर के युवा मीडियाकर्मियों को समानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3052 के गवर्नर रोटे. अनिल अग्रवाल व पूर्व प्रान्तपाल रोटे. निर्मल सिंघवी ने 12 मीडियाकर्मियों को उपरना ओढ़ा व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

 
युवा मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान

रोटरी क्लब ‘उदय’ द्वारा अलका होटल में आयोजित सम्मान समारोह में उदयपुर के युवा मीडियाकर्मियों को समानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3052 के गवर्नर रोटे. अनिल अग्रवाल व पूर्व प्रान्तपाल रोटे. निर्मल सिंघवी ने 12 मीडियाकर्मियों को उपरना ओढ़ा व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटे. शालिनी भटनागर ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले उदयपुर के मीडियाकर्मियों का सम्मान करके रोटरी क्लब उदय स्वयं सम्मानित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए रोटे. अनिल अग्रवाल ने भी देश में मीडियाकर्मियों की सक्रिय भूमिका को सराहा।

युवा मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में दो सदस्यों रोटे. प्रणव भण्डारी व रोटे. नीरज सनाढ्य को क्लब के नये सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन रोटे. पारूल जैन ने किया तथा धन्यवाद की रस्म सह-सचिव रोटे. राघव भटनागर द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर रोटे. सीमा अग्रवाल, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. वाई. एस. कोठारी, रोटे. यू.एस. चौहान, रोटरी क्लब उदय के सचिव रोटे. उमेश असावा, रोटे. भूपेन्द्र रजिवानिया, रोटे. सांझ नरूला भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags