युवक व युवतियो ने निडर होकर दिया अपना परिचय


युवक व युवतियो ने निडर होकर दिया अपना परिचय

कलाल महासभा एवं कलाल रॉयल वीमेन सासोयटी मेवाड़ा, चौधरी, सुहालका, टांक, पूर्बिया, वेगड़ा व जायसवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुहालका भवन सेक्टर 14 में प्रथम अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ।

 

युवक व युवतियो ने निडर होकर दिया अपना परिचय

कलाल महासभा एवं कलाल रॉयल वीमेन सासोयटी मेवाड़ा, चौधरी, सुहालका, टांक, पूर्बिया, वेगड़ा व जायसवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुहालका भवन सेक्टर 14 में प्रथम अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ।

कलाल रॉयल वीमेन सोसायटी की संस्थापक अध्यक्ष दीपमाला मेवाड़ा ने बताया कि 200 से ज्यादा युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया। सम्मेलन में गुजरात, एमपी, यूपी, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से जिनमें मेवाड़,वागड़ से भी युवक- युवतियों ने पहुंच कर सम्मेलन में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों जिनमें झाड़ोल, कपासन, ओगणा, भीण्डर, कानोड़ से भी अच्छी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे।

मेवाड़ा ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे मंच पर आकर युवक- युवतियों को अपना परिचय देने की बाध्यता नहीं रखी गई थी। इसलिए स्वैच्छा से जो मंच पर उपस्थित हुए उन्होंने अपना बेबाकी से परिचय दिया। युवक व युवतियो ने अपना परिचय दिया। बाकी युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण करवा दिया। सम्मेलन में मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रतिभाओं एवं उच्च अधिकारीगणों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में कई भामाशाहों ने अपने मुक्त हस्त से समाज के पुनीत कार्यों के लिए अर्थ सहयोग दिया।

Click here to Download the UT App

 

कलाल महासभा व सुहालका समाज अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका ने बताया कि सम्मेलन में मेवाड़-वागड़ अंचल के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से चार हजार से ज्यादा समाजजनों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 5 पंजीकरण ऐसे भी हुए जो विधवा और तलाशुदा थे।

मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि सम्मेलन का प्रारम्भ गणेश वन्दना से हुआ। आराध्य देव सहस्त्रबाहू अर्जुन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। सम्मानित अतिथियो में पूर्व विधायक रामलाल सोलंकी, त्रिलोक पूर्बिया, एडीएम उदयपुर मुकेश कलाल, उप निदेशक चिकित्सा विभाग उदयपुर संजीव टांक, उप सभापति राजसमन्द अर्जुन मेवाड़ा, समाज सेवी सरला गुप्ता, जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, अनिल प्रताप मेवाड़ा, रामचन्द्र मेवाडा दिनेश पूर्बिया,मनीषा सुहालका, तथा रामस्वरूप मेवाड़ा उपस्थित थे। मंच संचालन पुष्कर चौधरी, सूर्यप्रकाश सुहालका एवं दिव्या पूर्बिया ने किया।

इस सम्मेलन के सफल आयोजन में मार्ग दर्शक व सलाहकार समिति, आयोजन कार्यकारिणी सदस्य, स्वागत समिति, वित प्रबन्धन समिति, प्रशासनिक व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, मंच सजावट समिति, फोटो एण्ड वीडियोग्राफी समिति, भोजन व्यवस्था समिति आवेदन पत्र संग्रह समिति, परिचय रजिस्ट्रशनस मिति, पत्रिका शुल्क संग्रह समिति एवं रजिस्ट्रेशन समिति की मुख्य भूमिका रही। समारोह के अन्त में दीपमाला मेवाड़ा ने सभी मेहमानों एवं अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal