आप का अनूठा अभियान झाड़ू निकाल कर इकठ्ठा करेंगे चंदा


आप का अनूठा अभियान झाड़ू निकाल कर इकठ्ठा करेंगे चंदा

राजस्थान में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। उदयपुर शहर में भी चुनावी हलचल और चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। कहीं कोई पार्टी का टिकट पाने की जुगत माथाफोड़ी कर रहा है तो कहीं पर कोई सोशल मीडिया में अपने नाम की हवा बनाने में लगा हुआ है तो कही पर पार्टी के घोषित प्रत्याशी नाना प्रकार के अभियान चलाकर जनता का मन टटोलने लगे है।

 

आप का अनूठा अभियान झाड़ू निकाल कर इकठ्ठा करेंगे चंदा

राजस्थान में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। उदयपुर शहर में भी चुनावी हलचल और चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। कहीं कोई पार्टी का टिकट पाने की जुगत माथाफोड़ी कर रहा है तो कहीं पर कोई सोशल मीडिया में अपने नाम की हवा बनाने में लगा हुआ है तो कही पर पार्टी के घोषित प्रत्याशी नाना प्रकार के अभियान चलाकर जनता का मन टटोलने लगे है।

हालाँकि दोनों बड़ी पार्टिया भाजपा कांग्रेस ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा है कई लेकिन दोनों पार्टी से टिकट लेने वाले आपस में ही उलझे पड़े है जबकि राजस्थान में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी भरत कुमावत को घोषित कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार और पार्टी के लिए फंड जुटाने का अनूठा अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में झाड़ू लेकर सड़को और नालियों की सफाई एवं श्रमदान करके लोगो से आर्थिक दान इकठ्ठा करेंगे।

आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान के तहत काले धन के विरुद्ध रण के लिए 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चलाए जा रहे “हमारा श्रमदान – आपका दान ,नया स्वाभिमानी राजस्थान “के चौथे दिन आज कलक्ट्री स्थित आचार संहिता,निर्वाचन,पेंशन,जिला परिषद ,कलक्टर कार्यालय में जाकर श्रमदान करके सभी से इस चुनावों में कालेधन के के उपयोग को रोकने हेतु अधिकाधिक जनजागरण करने में सहयोग के वादे के साथ आर्थिक दान इकठ्ठा किया।

Download the UT App for more news and information

भरत कुमावत की अगुवाई में हुए इस अभियान में ई रिक्शा में सवार झाड़ू, भरनिया, कट्टे आदि सामग्री लेकर जत्था कलेक्ट्री पहुंचे और श्रमदान करके कार्यालय कार्यालय जाकर धन इकट्ठा किया। कुमावत ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों से कहा कि चुनाव इस व्यवस्था का प्रवेश द्वार है यदि यहीं पर भ्रष्टाचारियों को रोक दिया जॉये तो आगे की सम्पूर्ण व्यवस्था भ्रष्टाचार मुक्त हो सकेंगी। अभियान के तहत कल कोर्ट परिसर, चेतक,हाथीपोल, अश्विनी बाज़ार, बापू बाज़ार में श्रमदान करके स्वाभिमानी राशि इकठ्ठा की जाएगी।

आप का अनूठा अभियान झाड़ू निकाल कर इकठ्ठा करेंगे चंदा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal