कलाल समाज का युवक-युवति परिचय सम्मेलन कल
कलाल महासभा एवं कलाल रॉयल विमेंस सोसायटी उदयपुर द्वारा प्रथम अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, उच्च पदों पर बैठे समाजजनों का सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 19 अगस्त रविवार को हिरणमगरी से 14 स्थित सुहालका भवन में आयोजित किया जायेगा।
सोसायटी अध्यक्ष दीपमाला मेवाड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर से 3000 से अधिक समाजजन भाग लेंगें जिसमें 500 अविवाहित युवक-युवतियां अपना परिचय देंगे। समारोह में देश में विभिन प्रशासनिक एवं अन्य उच्च पदों पर बैठे समाजजनों का तथा समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम में बारीश से व्यवधान न हो इसके लिय 9000 वर्गफीट का वाटरपू्रफ टेंट लगाया जा रहा है। पूर्बिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कलाल महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका व दीपमाला मेवाड़ा करेंगी। जबकि शहर के पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, राज्य के खेमराज चौधरी, बांसवाड़ा कलेक्टर भगवती लाल कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर मुकेश कलाल, बांसवाड़ा की एडीएम पूजा पार्थ होंगी।
बाबूलाल सुहालका ने बताया कि उदयपुर में पहली बार कलाल समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन किया जा रहा है। इस हेतु राजस्थान के आसपास सभी राज्यों में प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। आज की बैठक मे देवी लाल चौधरी, लोकश चौधरी, सुर्यप्रकाश सुहालका, दुर्गेश मेवाडा, पुष्कर चौधरी, गोपाल कलाल, दीपमाला मेवाड़ा, तमन्ना सुहालका, विनीता माहूर, रानी सुहालका, लक्ष्मी सुहालका, निशा सुहालका, नीलू सुहालका, शीला ललित सुहालका, सुगना सुहालका, अनुराधा सुहालका, राजन सुहालका, हरिबाला कलाल, मैना सुहालका उपस्थित थे। आज कार्यक्रम की तैयारियों हेतु सुहालका भवन मे बैठक रखी गई जिसमें सभी समितियों के प्रभारियों के कार्यो की समीक्षा की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal