समाज में बदलाव के लिए आगे आवें युवा: कलक्टर


समाज में बदलाव के लिए आगे आवें युवा: कलक्टर

कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा है कि यदि सही मायनों में समाज में कोई बदलाव लाना है तो युवाओं को आगे आकर अपना नेतृत्व देना होगा और मन बनाकर कार्य करना होगा।

 

समाज में बदलाव के लिए आगे आवें युवा: कलक्टर

कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा है कि यदि सही मायनों में समाज में कोई बदलाव लाना है तो युवाओं को आगे आकर अपना नेतृत्व देना होगा और मन बनाकर कार्य करना होगा।

कलक्टर गुप्ता बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित पुनर्जागरण यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यशाला में मौजूद संभागियों को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा आमजन के साथ जुड़कर कार्य करें और हर कार्य को अपना कार्य समझ कर करें तभी उन्हें सफलता प्राप्त होगी। कलक्टर पुनर्जागरण यात्रा में अपनी भागीदारी निभा चुके युवाओं के कार्य से बड़े प्रभावित नज़र आए और उन्होंने कहा कि जो युवा स्वप्रेरणा से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में प्रेरक की भूमिका अदा करना चाहते हैं वे अपना नाम लिखवाएं। उन्होंने गर्विलो मेवाड़ अभियान सहित अन्य अभियानों में युवाओं के सकारात्मक सहयोग का आह्वान भी किया।

समारोह में प्रशिक्ष आईएएस सुरेश कुमार ने कहा कि छोटे.छोटे प्रयासों से ही सफलता मिलती है अतः युवा निराश न होते हुए असफलता को ही सफलता की सीढ़ी मानते हुए प्रयास करें।

इस दौरान जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने पुनर्जागरण यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चलाए गए तीन रथों से सामाजिक न्याय विभाग के तहत पेंशन योजनाओं व पालनहार से संबंधित 1 हजार 841 आवेदनए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के 7 हजार 611ए बीमा योजना के 2 हजार 470ए आरएसएलडीसी में प्रशिक्षण के 1 हजार 680 आवेदन तैयार करवाए गए वहीं 139 बेटियों को स्कूलों में नामांकन के लिए प्रेरित किया गया वहीं 1 हजार 564 युवाओं से रक्तदान के संकल्प पत्र भरवाए गए। समारोह दौरान कलक्टर गुप्ता ने युवाओं से खुलकर संवाद किया और शौचमुक्त गांव घोषित करने के लिए युवाओं द्वारा किए गए प्रयासों पर जानकारी ली। उन्होंने बतौर संभागी पहुंचे युवा सरपंच आमलदा के भगवतीलाल मीणाए झाड़ौल के दीताराम बूझए बेदला के नरेश प्रजापतए मगावली के कपिल देव पालीवालए बड़गांव (भीण्डर) की भावना मीणा आदि से फीडबैक लिया और पंचायत द्वारा खुले में शौचमुक्त गांव बनाने अमल में लाई जा रही कार्ययोजना के बारे में पूछा। उन्होंने सरपंचों को पंचायत में प्रस्ताव लाकर खुले में शौच जाने वाले परिवारों पर पैनल्टी लगाने का भी सुझाव दिया। कलक्टर गुप्ता ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि किसी कार्य की सफलता मन से जुड़ी होती है। उन्होंने उदाहरण दिया कि किसी गांव में यदि सरपंच का मन नहीं है और ग्रामीण किसी कार्य को करवाना चाहते हैं तो सरपंच को वह कार्य करना ही पड़ेगा। उन्होंने युवाओं को कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को सृजनात्मक कार्य करने के लिए मानसिक रुप से तैयार करें तो कार्य सफल हो जाएगा।

कार्यशाला दौरान कलक्टर ने यात्रा के तहत युवाओं द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पेंशन योजनाओं व पालनहार योजना में तैयार करवाए गए आवेदनांे तथा शिक्षा विभाग में वंचित बेटियों के नामांकन से संबंधित प्राप्त सूची में हो रही कार्यवाही के फॉलोअप के लिए प्रशिक्षु आईएएस सुरेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि इसका फॉलोअप लिया जाए ताकि युवाओं द्वारा की गई मेहनत का पूरा प्रतिफल मिल सके। आउटपुट क्या है घ् पुनर्जागरण यात्रा के समापन समारोह में कलक्टर ने पहुंचते ही पूछा कि यात्रा का आउटपुट क्या है घ् इस दौरान संभागियों सहित रथ प्रभारी सुरेश पण्ड्याए रामेश्वर भट्ट और देवीसिंह ने अर्जित उपलब्धियों के साथ 39 हजार पौधों के रोपण की प्रेरणा देनेए प्रत्येक पंचायत से सिलाई ट्रेनिंग की ईच्छुक 25.25 महिलाओं की सूची तैयार करने और बड़ी संख्या में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी। इस दौरान रथ प्रभारियों ने कुल 18 गांवों को आगामी 2 से 3 माह में खुले में शौचमुक्त घोषित किए जाने के लिए तैयार होने के बारे में बताया। इस मौके पर यात्रा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए आरसीएचओ डॉण् रमेश शर्माए लीड बैंक मैनेजर मुकुन्द भट्टए स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अरूण चौहान व आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक आशीष अजमेरा तथा रथ प्रभारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags