युवा सम्मेलन आयोजित


युवा सम्मेलन आयोजित

भारत सस्कार के युवा एवं खेल मंत्रालय एवं नेहरु युवा केन्द्र द्रारा आयोजित कौशल विकास एव युवा विषयक सम्मेलन गोगुन्दा पंचायत समिति के सभागार मे आयोजित हुआ।

 

युवा सम्मेलन आयोजित

भारत सस्कार के युवा एवं खेल मंत्रालय एवं नेहरु युवा केन्द्र द्रारा आयोजित कौशल विकास एव युवा विषयक सम्मेलन गोगुन्दा पंचायत समिति के सभागार मे आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत (आरएएस) ने बताया कि युवा राष्ट्र की सबसे बडी शक्ति है एवं वे अपनी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होने युवाओं को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने संगठन के कार्यों की जानकारी देते हुए युवाओं को कौशल विकास के बारे में बताया गया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वे आत्मनिर्भर बने एवं स्वरोजगार के माध्यम से अपनी पहचान बनाये।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. शरद नलवाया ने युवाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आरएसएलडीसी के पंकज एवं आजीविका ब्यूरों के लखन ने रोजगार के विभिन्न पहलुओं एवं जीवन कौशल के बारे में बताया।

इस अवसर पर विकास अधिकारी ने उपस्थित 108 युवा प्रतिभागियों को ‘‘ स्वंच्छ भारत अभियान ’’ की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में सुनील व्यास, रामेश्वर लाल भट्ट, देवी सिंह, ़अर्जुन सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन नरेश पालीवाल ने किया।

युवा मण्डल का गठन

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में सोमवार को शहर के थूर गॉव में ‘‘मातेश्वरी नवयुवक मण्डल‘‘ का गठन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक देवीलाल अहारी ने बताया कि नवयुवक मण्डल में अध्यक्ष हुक्मीचन्द डांगी तथा यशवन्त डांगी, पुष्कर डांगी, अनिल डांगी, दिनेश सेन, सुरेश व मोहन सदस्य है।

नवयुवक मण्डल नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों के आधार पर अपने क्षेत्र में कार्यरत रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags