परम्परागत वेशभूषा में डांडिया संग थिरके युवा


परम्परागत वेशभूषा में डांडिया संग थिरके युवा

नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से समाजजनों के लिये श्रीनाथ मार्ग स्थित श्री माहेश्वरी पंचायत भवन में चल रहे 9 दिवसीय गरबा -2019 में समाजजन परम्परागत वेशभूषा में डांडिया संग थिरके।

 

परम्परागत वेशभूषा में डांडिया संग थिरके युवा

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से समाजजनों के लिये श्रीनाथ मार्ग स्थित श्री माहेश्वरी पंचायत भवन में चल रहे 9 दिवसीय गरबा -2019 में समाजजन परम्परागत वेशभूषा में डांडिया संग थिरके।

सांस्कृतिक सचिव लोकेश तोषनीवाल ने बताया कि आज के समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम लढ़ा, रमेश, दिनेश अजमेरा, एडवोकेट उत्तमचंद सोमानी थे। जिन्होंने आज महिलाअें द्वारा लहरिया परिधान कर किये गये गरबा में सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाली युवतियों एवं महिलाओं को तथा परम्परागत वेशभूषा में डांडिया खेलने वाले बच्चों व युवाओं को पुरूस्कार प्रदान किये।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

शिवम मुन्दड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal