बारहठ की शहादत शताब्दी समारोह पर युवाओं ने किया 101 यूनिट रक्तदान

बारहठ की शहादत शताब्दी समारोह पर युवाओं ने किया 101 यूनिट रक्तदान

अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ रॉयल्स संस्थान द्वारा आज अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ शताब्द

 
बारहठ की शहादत शताब्दी समारोह पर युवाओं ने किया 101 यूनिट रक्तदान

अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ रॉयल्स संस्थान द्वारा आज अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ शताब्दी समारोह के अवसर पर आज श्री भूपाल चारण छात्रावास में आयोजित रक्तांजलि शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

संस्थान के संस्थापक हरेन्द्रसिंह सौदा ने बताया कि लोकमित्र ब्लड बैंक के साथ आयोजित शिविर में गौतम सिंह खिड़िया, विष्णु प्रताप सिंह के निर्देशन में भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में भाग लिया। इससे पूर्व प्रातः देशभर के क्रांतिकारियों के परिजनों ने शौर्य दिर्घा में पुष्पांजलि का आयोजन किया।

अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ रॉयल्स संस्थान द्वारा पिछले 5 वर्षों से प्रतिवर्ष प्रताप सिंह बारहठ की जयंती पर पुष्पांजलि एवं रक्तांजलि का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष रिकॉर्ड 101 यूनिट से अत्यधिक यूनिट ब्लड डोनेशन किया। गौतम सिंह खिड़िया ने बताया कि शताब्दी समारोह पर 100 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे युवाओं के भारी समर्थन पर प्राप्त कर लिया गया। शिविर में सन्दीप देवल, शंकर छातोल, दिनेश रोजास, पुरूषोत्तम शर्मा का विशेष सहयोग रहा। पूरे राजस्थान में आज एक साथ अन्य स्थानों बीकानेर में 181 कुचामनसिटी में 90 व बाडमेर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal