युवा मोर्चा ने मोमबत्ती लेकर ली शपथ


युवा मोर्चा ने मोमबत्ती लेकर ली शपथ

भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला उदयपुर के गिर्वा मण्डल द्वारा नमो सप्ताह के अन्तर्गत पॉंचवे दिन एकलिंगपुरा चौराहे पर पर मोदी कैफे अभियान में आमजन को चाय पिलाई एवं मोमबत्ती हाथ में ले मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की शपथ ली।

 
युवा मोर्चा ने मोमबत्ती लेकर ली शपथ

भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला उदयपुर के गिर्वा मण्डल द्वारा नमो सप्ताह के अन्तर्गत पॉंचवे दिन एकलिंगपुरा चौराहे पर पर मोदी कैफे अभियान में आमजन को चाय पिलाई एवं मोमबत्ती हाथ में ले मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की शपथ ली।

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अमृत मेनारिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा थे, मीणा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, अध्यक्षता भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने की, शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस पर देश मंहगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद से झुंझ रहा है ऐसी परिस्थितियों में मोदी ही एक विकल्प है जो देश के स्वाभीमान की रक्षा के लिये तैयार है।  विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, मण्डल अध्यक्ष अमृत मेनारिया, जिलामंत्री राजेश अग्रवाल मण्डल प्रभारी मोहन डांगी, शंकर डांगी, आदि थे।

सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ में मोमबत्ती ले मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की शपथ अग्नि के समक्ष ली। इस अवसर पर औंकार मेनारिया, जितेन्द्र पटेल, बद्रीलाल चौधरी, नजरसिंह देवड़ा, मोतीलाल, भरत पूर्बिया आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags