युवा वर्ग देश की सबसे बडी शक्ति: राठी


युवा वर्ग देश की सबसे बडी शक्ति: राठी

लघु एवं मध्यम उपक्रम से जुड़े उद्यमियों को सक्षम बनाने के लिये उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री एवं क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए 5 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज यूसीसीआई में आयोजित किया गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया के विषय विशेषज्ञों द्वारा एमएसएमई क्षेत्र से जुडे उद्यमियों को व्यवसाय प्रबन्धन एवं क्वालिटी प्रोडक्शन की विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

युवा वर्ग देश की सबसे बडी शक्ति: राठी

”विश्व की महाशक्ति बनने का सपना देख रहे चीन की आज सबसे बडी समस्या क्वालिटी उत्पाद तैयार करने की है। दुनिया में चीन की छवि घटिया क्वालिटी के ढेर सारे उत्पाद तैयार करने वाले देश की बन गई है। जबकि भारतीय उद्योगों द्वारा तैयार उत्पादों को अन्य देशो में बेहतर गुणवत्ता का माना जाता है।“ उपरोक्त विचार पीपीडीसी, आगरा के श्री इन्द्रजीत यादव ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।

लघु एवं मध्यम उपक्रम से जुड़े उद्यमियों को सक्षम बनाने के लिये उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री एवं क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए 5 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज यूसीसीआई में आयोजित किया गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया के विषय विशेषज्ञों द्वारा एमएसएमई क्षेत्र से जुडे उद्यमियों को व्यवसाय प्रबन्धन एवं क्वालिटी प्रोडक्शन की विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने कहा कि यूसीसीआई का यह प्रयास है कि उदयपुर के लघु उद्यमियों को क्वालिटी उत्पादन पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर सक्षम बनाया जाये। श्री चौधरी ने कहा कि उदयपुर में ज्यादातर उद्योग लघु एवं मध्यम श्रेणी के हैं किन्तु विदेशी बाजार में निर्यात करने में इनका प्रमुख स्थान है।

अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने अपने सम्बोधन में आज की युवा पीढी को देश की सबसे बडी ताकत बताते हुए कहा कि युवा वर्ग की सकारात्मक सोच एवं क्रियेटीविटी ने सभी को प्रभावित किया है। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उदयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया की ओर से सभी प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव श्री जतिन नागौरी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में यूसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags