ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्णं-जिला प्रमुख


ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्णं-जिला प्रमुख

जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह शक्ति संगठित होकर कार्य करे तो देश के विकास का मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाएगा।

 

ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्णं-जिला प्रमुख

जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह शक्ति संगठित होकर कार्य करे तो देश के विकास का मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाएगा।

श्री मेघवाल गुरुवार को जिले के सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित जिला युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें।

उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियाम को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रत्येक युवा शक्ति अपने संबंधित क्षेत्र की स्वच्छता का जिम्मा बखूबी निभाएं तो स्वच्छ भारत का सपना शीघ्र ही साकार हो जाएगा। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि प्रत्येक गरीब की आवश्यकता की पूर्ति हो और उसके लिए सरकार द्वारा जो सहयोग दिया जा रहा है वह सीधा उसे प्राप्त हो। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित युवा अपने गांव के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करें।

श्री मेघवाल ने कहा कि युवाओं द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में जिला प्रशासन से जो सहयोग अपेक्षित होगा उसे हर संभव पूरा किया जायेगा।

समारोह में मुख्य वक्ता अधीक्षण अभियंता (जल संरक्षण) सुभाष सुखलेचा ने युवाओं को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि गांव में जल संरक्षण के लिए युवा अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने गांवों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए युवाओं को जागरूक रहने तथा आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सूचना केन्द्र उप निदेशक डॉण्दीपक आचार्य ने युवा मण्डलों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवा मण्डल अपने कार्यों की सफलता की कहानी तैयार कर हमें भिजवायें जिसका प्रचार.प्रसार कर आमजन को लाभान्वित किया सके।

प्रारंभ में युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा मण्डलों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

समारोह में पुनर्जागरण यात्रा में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने पर एपीआरओ पवन शर्मा सहित तीनों रथ प्रभारी सुरेश पंड्याए रामेश्वर भट्ट तथा देवीसिंह को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह मे जिले के विभिन्न युवा मण्डलों के 150 युवा मौजूद थे। अंत में आभार वाना के त्रिभुवन मेनारिया ने प्रकट किया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा जिले के चयनित 40 युवामण्डलों को खेल सामग्री वितरित की गई जिनमें वॉलीबॉलए नेटए फुटबालए शतरंज एवं लूड़ो आदि सम्मिलित हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags