लोकतंत्र सशक्तीकरण के यज्ञ में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण


लोकतंत्र सशक्तीकरण के यज्ञ में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने युवाजन का आह्वान किया कि वे मजबूत लोकतंत्र के लिए आसन्न चुनाव रूपी पावन यज्ञ को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें।

 
लोकतंत्र सशक्तीकरण के यज्ञ में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने युवाजन का आह्वान किया कि वे मजबूत लोकतंत्र के लिए आसन्न चुनाव रूपी पावन यज्ञ को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के साझा प्रयासों से आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम एवं युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि युवा देश के विकास की सबसे सशक्त एवं अति महत्वपूर्ण कडी है, ऐसे में युवाओं को चुनाव महाभियान में अधिकाधिक मतदाताओं को जोडकर शत प्रतिशत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में सकारात्मक भूमिका निर्वहन करनी है।

उन्होंने भाग ले रहे 150 युवा मण्डल पदाधिकारियों से कहा कि जिले में स्वच्छ चुनाव सम्पादित हो इसके लिए चुनाव विभाग ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला स्तर पर की है। युवा कोई भी महत्वपूर्ण सूचना दूरभाष अथवा लिखित में दे सकते हैं। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 1950, 1077 एवं 2414620 है।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने बेहतर भविष्य के लिए नवाचारों को अपनाएं, उनके सुझाव दे। उनको सशक्त बनाने के सभी सार्थक प्रयास किए जायेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम सचिव सुधीर दवे ने नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने मतदाता प्रचार अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर युवा मण्डल बेकरिया के चम्पाराम गरासिया तथा अमलोदा के सुरेश पण्ड्या सहित अन्य युवाओं ने भी अपने विचार रखें। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर मीणा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी लघु फिल्म के माध्यम से मतदाता प्रचार अभियान की जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा, आईएएस (प्रशिक्षु) नीरव मेहता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

मतदाता शपथ सम्मेलन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ेमतदान की विधिवत शपथ दिलायी।

जागरूकता रैली – इस मौके पर युवाओं की मतदाता जागरूकता वाहन रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर टाउन हॉल, सूरजपोल, देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल होती हुई सूचना केन्द्र पहुंचकर विसर्जन हुई। रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह ने हरी झण्डी दिखाई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags