युवा दौड़े एन्वायरमेन्ट के लिये
आज फतहसागर पाल पर एस.एस.कालेज आफ इंजिनियरिंग द्वारा आयोजित एस. एस. मेराथन दौड़ में उदयपुर शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
आज फतहसागर पाल पर एस.एस.कालेज आफ इंजिनियरिंग द्वारा आयोजित एस. एस. मेराथन दौड़ में उदयपुर शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य उदयपुर शहर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा झील संरक्षण था। मुख्य अतिथि एच. आर. एच. ग्रुप के चेयरमेन तथा युवराज लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़, विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता, समाजसेवी नागेन्द्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
अपने अभिभाषण में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने युवा शक्ति से आवहान करते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस जैसे कार्यक्रमों को मात्र एक दिन तक सीमित न करें वरन वर्ष पर्यन्त जुड़े रहें तथा संस्था द्वारा भाग लेने वाले सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मेराथन का प्रारम्भ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने हरी झण्डी दिखा कर किया। शहर की फतहसागर झील के चारों ओर 8 कि.मी. की इस मेराथन में लगभग 600 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त प्रात: भ्रमण पर आने वाले कर्इ बुजुर्गों ने भी कुछ दूरी तक दौड़ कर युवाओं के प्रयास को सार्थक करने की कोशिश की और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस दौड़ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वे प्रात: 6.30 बजे से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये लार्इन में लगे थे। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रतिभागियों को टी-शर्ट व केप बाँटी गयी।
मेराथन के दौरान कॉलेज प्रशासन ने प्रतिभागियों के लिये ग्लूकोज़ व फ्रुटस का इन्तजाम किया। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन एवं मेडिकल रेस्क्यू टीम ने भी अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभार्इ।
लगभग 25 मिनिट में अपनी दौड़ को पुरा कर बी. एन. कालेज के प्रथम वर्ष के छात्र रणजीत सिंह प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर रा.उ.मा. विधालय, जोधपुर के छात्र राम सिंह रहे तथा तृतीय स्थान पर आर.एन.जी.सी. भीण्डर की प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी सुनीता जाट रही।
मेराथन के पूर्व दीर्घायु क्लीनिक से डा. गरीमा चतुर्वेदी एवं सुधीर त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रतिभागियों के ब्लड शुगर की नि:शुल्क जाँच की।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के प्राध्यापाकों एवं छात्रों ने करीब 2 घण्टे तक फतहसागर पाल पर सफार्इ कर प्रर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं झील संरक्षण के लिये उदयपुर शहरवासियों के समक्ष एक उदाहरण पेश किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal