स्मार्ट सिटी उदयपुर में आमजन की भागीदारी, महत्वपूर्ण सुझाव एवं सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई।
बैठक में स्मार्ट सिटी के लिए कन्सल्टेंट एजेंसी के जितेन्द्रपाल एवं पीयूष गोयल, सीपीओ सुधीर दवे सहित आईआईडीसी के प्रतिनिधि एवं कॉलेज, स्कूल्स के प्रधानाचार्य व आईटी संस्थानों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि उदयपुर के स्मार्ट सिटी के रूप में स्थानीय नागरिकों एवं चिन्तकों की महत्वपूर्ण भागीदारी की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर ने कहा कि सोशल साइट्स एवं ई-मेल व स्मार्ट सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये आमजन को जोड़ने की योजना को कारगर करें। उन्होंने कहा कि शहर के पर्यटन क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तहत किस तरह बेहतर बनाया जाए इस पर विशेष कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए अधिकाधिक शहरवासी प्रबुद्धजन को शहर के प्रति अमूल्य सुझाव देकर स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से अर्जित करने में जिम्मेदार नागरिक का परिचय देने की आवश्यकता है।
आमजन के सुझाव भागीदारी के लिए उदयपुर स्मार्ट सिटी डॉट इन वेबसाइट पर लॉग इन ऑप्शन पर ई-मेल पते के आधार पर पंजीयन कराना होगा। इसी प्रकार वन टाइम पासवर्ड के आधार पर ई-मेल अथवा मोबाइल नंबर के आधार पर ऑन गोइंग इवेन्ट्स में जाकर आप विभिन्न ऑप्शन में भागीदारी निभा सकते हैं।
इसमंे एक लॉगिन पर 30 अमूल्य सुझाव देने का प्रावधान है। स्मार्ट सिटी के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता भी है जिसमें प्रथम स्थान के लिए 25 हजार, द्वितीय के लिए 15 हजार तथा तृतीय के लिए 10 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप देय होगी।
वहीं स्मार्ट सिटी ‘‘लोगो‘‘ के लिए 11 हजार की राशि तथा स्लोगन व अन्य प्रविष्टियांे में भी नकद पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार माय इनिशिएटिव टू मेक उदयपुर स्मार्ट के तहत उपयोगी सुझाव देने वाले व्यक्ति को भी पुरस्कृत किया जायेगा। वेबसाइट के माध्यम से पोल्स ऑप्शन पर आपकी राय जानी जाती है। उस पर नागरिकगण ऑप्शन पर वोटिंग कर सकते हैं।
ट्वीटर व फेसबुक पर भी
आमजन को स्मार्ट सिटी अभियान से जोड़ने के लिए
फेसबुक पेज उदयपुर स्मार्ट सिटी, Twitter @Smartcity_udaipur पर उदयपुर स्मार्ट सिटी पर भी राय जाहिर करने व सुझाव देने की व्यवस्था है।