युवा मोर्चा 4 जुलाई से 7 जुलाई तक चलायेगा स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला की बैठक पटेल सर्कल स्थित सुन्दरसिंह भण्डारी भाजपा कार्यालय मे ंसम्पन्न हुई। भाजयुमो कार्यालय मंत्री जितेश कुमावत ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला की बैठक पटेल सर्कल स्थित सुन्दरसिंह भण्डारी भाजपा कार्यालय मे ंसम्पन्न हुई। भाजयुमो कार्यालय मंत्री जितेश कुमावत ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थें। श्री कोठारी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा रचनात्मक कार्यो में अपना समय लगाये।
बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने की। डॉ. शास्त्री ने सभी कार्यकर्ताओ को 4 जुलाई से 5 जुलाई तक मण्डलवार स्वच्छता अभियान एवं 6 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण करने का आहवान किया एवं मण्डलवार कार्यक्रम दिये। श्री शास्त्री ने स्वच्छता अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
बैठक के विशिष्ट अतिथि नगर निगम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौडा, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड, युवा मोर्चा प्रभारी मनोहर चौधरी एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव थे। तिथिवार कार्यक्रम निम्नानुसार है:-
4 जुलाई को भाजयुमो राणाप्रताप मण्डल गंगु कुण्ड में प्रातः 8 बजे सफाई अभियान चलायेगा। 5 जुलाई को भाजयुमो दीनदयाल उपाध्याय मण्डल सेटेलाईट हॉस्पीटल में प्रातः 9 बजे स्वच्छता अभियान चलेगा। 5 जुलाई को भाजयुमो सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल एम.बी. हॉस्पीटल के अन्दर सफाई अभियान चलायेगा।
6 जुलाई को भाजयुमो डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल गुलाब बाग में वृक्षारोपण प्रातः 8 बजे करेगा। 6 जुलाई को गिर्वा मण्डल द्वारा बूझडा गांव में प्रातः 9 बजे वृक्षारोपण करेगा, 7 जुलाई को भाजयुमो बडगांव मण्डल द्वारा प्रातः 11 बजे शोभागपुरा प्राथमिक स्कूल में वृक्षारोपण करेगा, 7 जुलाई को भाजयुमो अम्बेडकर मण्डल द्वारा खेल मैदान मे प्रातः 8 बजे वृक्षारोपण करेगा।
कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव एवं आभार गजेन्द्र भण्डारी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत, इन्दरलाल मेनारिया, हेमन्त दया, सोहनसिंह खरवड, मोहन गुर्जर, गिरीश शर्मा, अमृतलाल मेनारिया, जिला उपाध्यक्ष मंयक कोठारी, लवदेव बागडी, मोहन डांगी, राजेश स्वर्णकार, प्रदीप श्रीमाली, जिलामंत्री राजेश अग्रवाल, इरशाद चैनवाला, दिलीप पालीवाल, शंकर डांगी, जिला कोषाध्यक्ष कमलेश दया, कार्यालय मंत्री जितेश कुमावत, मण्डल महामंत्री पंकज कुमावत, मोहन पटेल, वैभव भण्डारी, महेश कुमावत आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal