सरदार पटेल की प्रतिमा में बस्ता है हिन्दुस्तान का जिंक

सरदार पटेल की प्रतिमा में बस्ता है हिन्दुस्तान का जिंक

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू आॅफ यूनिटी) के निर्माण में तीन कंपनियों ने 3000 टन गैल्वनाइज्ड स्ट्रक्चरल स्टील की आपूर्ति की है। इस 3000 टन गैल्वेनाइज्ड स्टील को मजबूति देने के लिए हिन्दुस्तान जिंक का 200 टन जस्ता लगा है। गैल्वेनाइज्ड स्टील के उपयोग से जंग लगने का खतरा नहीं रहता है तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू आॅफ यूनिटी) को अनिश्चितकाल के लिए मज़बूती मिलेगी।

 

सरदार पटेल की प्रतिमा में बस्ता है हिन्दुस्तान का जिंक

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू आॅफ यूनिटी) के निर्माण में तीन कंपनियों ने 3000 टन गैल्वनाइज्ड स्ट्रक्चरल स्टील की आपूर्ति की है। इस 3000 टन गैल्वेनाइज्ड स्टील को मजबूति देने के लिए हिन्दुस्तान जिंक का 200 टन जस्ता लगा है। गैल्वेनाइज्ड स्टील के उपयोग से जंग लगने का खतरा नहीं रहता है तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू आॅफ यूनिटी) को अनिश्चितकाल के लिए मज़बूती मिलेगी।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा सरदार पटेल के व्यक्तिव का प्रतिनिधित्व करती है जिन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिन्दुस्तान जिंक के वाइस प्रेसीडेन्ट एण्ड हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हम इस प्रतिमा में अपना योगदान दे पाये। जिंक की परत स्टील को जंग लगने से सुरक्षा देगी तथा निश्चित तौर पर इससे प्रतिमा को सदैव मज़बूती मिलेगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

हिन्दुस्तान जिंक भारत की एकमात्र एवं विश्व की अग्रणी जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी है। जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक तथा धातु उत्पादन में विश्व की अग्रणीय होने के कारण हिंदुस्तान जिंक को ’जिंक एण्ड सिल्वर आॅफ इण्डिया’ कहा जाता है और देश को पर्याप्त मात्रा में जस्ता प्रदान करता है। हिंदुस्तान जिंक का भारत के जिंक बाजार पर 85 प्रतिशत नियंत्रण हैं और भारत में 100 प्रतिशत एकीकृत चांदी का उत्पादन करती हैं।

हिन्दुस्तान जिंक का प्रधान कार्यालय उदयपुर में, राजस्थान में रामपुरा आगुचा, सिन्देसर खुर्द, जावर, राजपुरा दरीबा एवं कायड़ में खदाने स्थित है तथा राजस्थान में ही दरीबा, चन्देरिया एवं देबारी में कंपनी के स्मेल्टर्स स्थित है तथा उतराखण्ड राज्य में भी कंपनी के प्लांट स्थित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal