जिंक द्वारा कानपुर गाॅंव में पहुॅंची पेयजल सुविधा


जिंक द्वारा कानपुर गाॅंव में पहुॅंची पेयजल सुविधा

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जावर पंचायत के कानपुर गाॅंव में पेयजल मुद्दे के स्थायी समाधन हेतु किये गए बोरवेल, मोटर जीएलआर टेंक का कार्य पूर्ण हो गया है । कानपुर गाॅंव में पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बोरवेल चिन्हित तीन स्थानो पर 17000 लीटर क्षमता की 3 पेयजल टंकी का निर्माण किया गया है। जिसके द्वारा गाॅंव कानपुर के नया खेड़ा व दरियाफला में स्थापित 5000 एव

 

जिंक द्वारा कानपुर गाॅंव में पहुॅंची पेयजल सुविधा

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जावर पंचायत के कानपुर गाॅंव में पेयजल मुद्दे के स्थायी समाधन हेतु किये गए बोरवेल, मोटर जीएलआर टेंक का कार्य पूर्ण हो गया है । कानपुर गाॅंव में पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बोरवेल चिन्हित तीन स्थानो पर 17000 लीटर क्षमता की 3 पेयजल टंकी का निर्माण किया गया है। जिसके द्वारा गाॅंव कानपुर के नया खेड़ा व दरियाफला में स्थापित 5000 एवं 2000 लीटर की कुल 7 टंकियाॅे से ग्रामिणों को पेयजल सुविधा नियमित उपलब्ध होगी ।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वर्ष 2008 से अब तक ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन 3 बार 5000 लीटर टेंकर द्वारा की जाती रही है। 2009-2010 में खेड़ फला में जिंक द्वारा पनघट निर्माण द्वारा पेयजल आपूर्ति हो रही है। 2017-18 में नवनिर्मित नंदघर पर 1000 भरण क्षमता वाले पनघट का निर्माण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी के पंजीकृत बच्चों व आस-पास के परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

ग्रामीणों की पेयजल की व्यवस्था को स्थायी समाधान करने के लिए आवश्यकता आधारित बोरवेल, टेंकर, मोटर, पाइप लाइन की व्यवस्था से कानपुर गांव के 500 ग्रामीण लाभान्वित होगें ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal