किसी भी आपदा और आपातकालीन परिस्थिति में हिन्दुस्तान जिंक की फायर सेफ्टी टीम उससे निपटने के लिए सक्षम है जिसे अपने संयंत्र और माइंस ही नहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी साबित कर के दिखाया है इसके लिए प्रशासन और जिंक प्रबंधन ने इस जाबांज टीम की तारीफ एवं पुरस्कृत कर समय समय पर हौंसला अफजाई की है।
हाल ही में उदयपुर के निकट रिकों एरिया कलड़वास में पेंट फैक्ट्री में आग लगने की घटना में हिन्दुस्तान जिंक देबारी की फायर सेफ्टी टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर आग की घटना पर काबू पाने के सफल प्रयास को जिला प्रशासन ने सराहा है वहीं हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन ने इस टीम के डीसीपओ संजय गालव और फायर मैन ललित मेघवाल और नरेन्द्र मेघवाल की हौंसला अफजाई की है।
इन्होंने स्थानिय प्रशासनिक अग्नि सुरक्षा कार्मिकों और लोगो की मदद से न सिर्फ त्वरित गति से विशाल फैलती आग पर काबू पाया बल्किा आस पास के स्थानों पर फैलने से भी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस प्रशंसनीय कार्य की पुलिस प्रशासन एवं फैक्ट्री प्रबंधन ने भी सराहना की।
इसी प्रकार हिन्दुस्तान जिंक अपने कार्य क्षेत्र के आस पास किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने संयंत्र और खनन क्षेत्र के परिचालन के निकटस्थ खास कर गर्मियों में खेतों में लगने वाली आग पर काबू पाने में प्रशासन के साथ प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal