बैंकिंग क्षेत्र में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के 240 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 2 जुलाई को भर्ती परीक्षा के लिए रिटन टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा निकाली गई वैकेंसी के जरिए कुल 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगाी। इनमें क्रेडिट, इंडस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, इकोनॉमिक्स, डाटा साइंटिस्ट और साइबर सिक्योरिटी में अधिकारी, मैनेजर, सीनियर मैनेजर पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी में सिलेक्ट उम्मीदवारों को 36,000 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक हर महीने वेतन दिया जाएगा।
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन का लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसमें 200 नंबर वाली लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। जिसमें से चयनित शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जायगा। जो कि 50 नंबर का होगा। ऐसे में इंटरव्यू की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 59 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 1180 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal