शहर से 15 कि.मी. दूर स्थित काया में नो दाइसेल्फ कैप
सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल द्वारा नो दाइसेल्फ कैप का आयोजन किया गया। कैप उदयपुर शहर से 15 कि.मी. दूर स्थित काया में आयोजित किया गया
30 सितम्बर को सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल द्वारा नो दाइसेल्फ कैप का आयोजन किया गया। कैप उदयपुर शहर से 15 कि.मी. दूर स्थित काया में आयोजित किया गया। 200 बच्चों ने अपने स्कूली जीवन के एक महत्वपूर्ण अनुभव को प्राप्त किया। सत्रा के प्रारंभ में प्रत्येक कक्षा में छात्रों की एक प्रबंधन टीम बनाकर उन्हे अनुशासन व अन्य उत्तर दिए गए। ये सभी छात्रा कैंप के प्रतिभागी थे। चार बसोें द्वारा सभी चार दल कया पहुॅचे। इसके पूर्व सी.पी.एस. प्रागण में परेड एवं कैंप शुभारंभ हुआ। निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा द्वारा कैंप आरंभ करने की घोषणा की गई। काया कैम्प स्थल पर वातावरण संगीत व सुगंध से भरपूर था।
कैंप का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। तत्पश्चात् ध्यान के माध्यम से छात्रा छात्राओं ने श्रेष्ठ जीवन के तीन आधार सीखें।
स्वअनुशासन सत्रा में पॉवर पाईट प्रेजेटेशन के साथ बच्चों को अनुशासित जीवन का महत्व समझाया गया। इसी सत्रा के आधार पर प्रतिभागियो ने अपने कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत किए। टेलेंट शो में बच्चों के उत्साह व प्रतिभा का परिचय दिया। सभी श्रेष्ट प्रस्तुतियो के लिए पदक दिए गए।
कैंप में सीखने के साथ साथ बच्चों ने खूब आनंद उठाया। निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा व उप प्राचार्या डॉ. धीरा सामर ने छात्रो को बधाई व शुभकामनाएँ दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal