लक्ष्य गढ़वाल एंव निहारिका भाटी ने KVPY में अपना परचम लहराया


लक्ष्य गढ़वाल एंव निहारिका भाटी ने KVPY में अपना परचम लहराया

लक्ष्य गढ़वाल ने लगातार दूसरे वर्ष सिटी टॉपर का स्थान हासिल कर इतिहास रचा
 
lakshy gadhwal and niharika

उदयपुर 25 जून 2022 । शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्र स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों ने KVPY में सिटी टॉप करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया साथ ही अपने अभिभावको का नाम भी रोशन किया। 

लक्ष्य गढ़वाल ने KVPY (Sx स्ट्रीम) में लगातार दूसरे वर्ष सिटी टॉपर का स्थान हासिल कर इतिहास रचा है। लक्ष्य गढ़वाल पिछले साल भी KVPY (Sx स्ट्रीम)  (लेवल -1) में सिटी टॉपर रहे थे। 

इसी प्रकार निहारिका भाटी ने गर्ल्स केटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिटी टॉपर रही।  लक्ष्य गढ़वाल एंव निहारिका भाटी की इस उत्कृष्ट उपलब्धि में विद्यालय द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निरंतर प्रयासों की स्पष्ट झलक मिलती है। 

इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन, श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा एंव प्राचार्या श्रीमती पूनम राठौड़ ने लक्ष्य गढ़वाल एंव निहारिका को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ की।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal