उदयपुर की अहाना का आई.आई.टी बॉम्बे में उत्कृष्ट प्रदर्शन


उदयपुर की अहाना का आई.आई.टी बॉम्बे में उत्कृष्ट प्रदर्शन

नाटकीय अनुकूलन ड्रामेटिक एडेप्टेशन की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता

 
Ahana Shiekh

उदयपुर 3 जुलाई 2023। रॉकवुड्स हाई स्कूल की दसवीं कक्षा की अहाना जकारिया ने आईआईटी बॉम्बे में मुंबई स्पीच और डिबेट लीग के सेमीफाइनल और फाइनल में भाग लिया और नाटकीय अनुकूलन ड्रामेटिक  एडेप्टेशन की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।

संस्था निदेशक दीपक शर्मा और प्राचार्या श्रीमती अंजला शर्मा ने अहाना को इस सफलता पर बधाई प्रेषित की और कामना की हैं कि उसके  भविष्य के प्रयास सफल रहे और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal