उदयुपर 27 जनवरी 2025। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2025 को बोहरा यूथ सीनियर हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल खांजीपीर में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुहेल मजबूर द्वारा परेड के निरीक्षण और ध्वजारोहण के साथ किया गया व उसके उपरांत परेड को सलामी दी गयी। जहाँ इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीँ इस मौके पर संस्था प्रधान ज़ोहरा खान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गत वर्ष की स्कूल की उपलब्धियां बताते हुए शत प्रतिशत परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के सेक्रेटरी फ़िरोज़ हुसैन ने अपने उद्धबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्कूल की कार्य प्रणाली पर संतुष्टि ज़ाहिर की। साथ ही स्कूल की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयासरत रहने और दाऊदी बोहरा जमात की तरफ से पूरा सहयोग देंने की बात कही।
इस मौके पर स्कूल को अपना सहयोग देने वाली कनाडा से आई शहनाज़ अजमेरी का आभार व्यक्त किया गया। विशेष अतिथि नरोत्तम शर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांकृतिक कार्यक्रम के लिए भूरी भूरी प्रशांसा की। मुख्य अतिथि सुहेल मजबूर ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और स्कूल प्रबंधन और बच्चों के अनुशासन की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा जमात के चैयरमेन इक़बाल हुसैन रस्सा वाला, स्कूल कन्वीनर अनीस अहमद हीता वाला, फ़िरोज़ नाथ, अबरार कत्था वाला, अनवर टिन वाला, अली मज़हर रस्सा वाला, सरफ़राज़ राज, ज़रीना रस्सा वाला, आरिफ बाटलीवाला, हातिम देहलीवाला, फ़िरोज़ पिपावाला, अनीस मियांजी रज़िया सनवाड़ी और अन्य गणमान्य नागरिक एवं समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे वाहिद अली द्वारा स्कूल की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal