उदयपुर 8 फरवरी 2025 । शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2024-25 में 10 फरवरी को राज्य के 11751 कलस्टर विद्यालयों एवं 154 पीएमश्री विद्यालयों में कैरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत उदयपुर जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय करियर मेले का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार/व्यवसाय की जानकारी उपलब्ध कराना, कक्षा 10 एवं 12 के बाद विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना, करियर मार्गदर्शन में स्थानीय पेशवरों, व्यवसायों और संस्थानों को शामिल करना, विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अवसरों की जानकारी प्रदान करना एवं भविष्य के करियर विकल्पों को जानने और उन्हें प्राप्त करने के तरीकों पर समझा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हैं।
मेले में रोजगार, श्रम, कृषि, पर्यटन, कौशल, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि विभागों द्वारा राजकीय योजनाओं की जानकारी के साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal