आर्यन, मौर्य, मुगल और बौद्ध सदन में विचित्र वेशभूषा की प्रतियोगिता

आर्यन, मौर्य, मुगल और बौद्ध सदन में विचित्र वेशभूषा की प्रतियोगिता

दी युनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूूल फतहपुरा द्वारा आज विद्यालय परिसर में ’’विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं के द्वारा मनोरजंन किया एवं स्वच्छ भारत, सुरक्षित पर्यावरण आदि का संदेश दिया। प्रारम्भ में विद्यालय के निदेशक संदीप सिंघटवाड़िया एवं प्रधानाचार्या डाॅ. मधु योगी द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

 

आर्यन, मौर्य, मुगल और बौद्ध सदन में विचित्र वेशभूषा की प्रतियोगितादी युनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूूल फतहपुरा द्वारा आज विद्यालय परिसर में ’’विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं के द्वारा मनोरजंन किया एवं स्वच्छ भारत, सुरक्षित पर्यावरण आदि का संदेश दिया। प्रारम्भ में विद्यालय के निदेशक संदीप सिंघटवाड़िया एवं प्रधानाचार्या डाॅ. मधु योगी द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जूनियर वर्ग में विभिन्न विषयाधारित वेशभूषा (जेली फिश, सुपरमेंन, प्रिन्स, प्रिन्सेज, सहायक) धारण कर सभी का मनोरंजन किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मौर्य सदन में वनीता परमार, हिमांग पुर्बिया, मयंक सुथार, दीया पुर्बिया, जय रावल, द्वितीय स्थान पर मुगल सदन में प्रियदर्शिनी जगावत, नैतिक मेघवाल एवं तृतीय स्थान पर बौद्ध सदन में सृष्टि सुथार विजयी रहे।

उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में बच्चों ने एन्जल्स एण्ड डेविल्स, समुद्री लुटेरे, क्षेत्रीय वेशभूषा, स्वनिर्मित विज्ञापन, एंव रामायण तथा महाभारत के चरित्रों को वेशभूषा में परिवर्तित कर उन्हें मंच पर प्रस्तुत किया तो सभी दंग रह गये। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आर्य सदन में पीयूष सेन, सलोनी सेठ, द्वितीय स्थान पर मौर्य सदन में नियति सिंह चौहान, कृतिका देवड़ा, ईशी पण्डया, अंजली जैन एवं तृतीय स्थान पर मुगल सदन में शैला काॅसर विजयी रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal