Diwali Celebrations at Central Public School


Diwali Celebrations at Central Public School

सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दीपावली समारोह - 2016 का आयोजन किया गया

 

Diwali Celebrations at Central Public School सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दीपावली समारोह – 2016 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ लक्ष्मी पूजन से किया गया व विद्यालय की छात्राओं द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुति दी गई। अन्तर्दलीय थाली सज्जा प्रतियोगिता के अर्न्तगत सोलह पूजन थालियाँ विभिन्न प्रकार से सजाई गई। थाली प्रस्तुतीकरण में सभी दलों ने अलग-अलग पारंपरिक तरीके अपनाए गए। थाली सज्जा में ब्लू हाउस – प्रथम, येलो हाउस – द्वितीय व सेफ्रान हाउस – तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में बहुत से ईनाम थे। स्टाफ के लिए – श्रेष्ठ परिधान, श्रेष्ठ मुस्कान, श्रेष्ठ कंगन, श्रेष्ठ केशसज्जा, श्रेष्ठ बिंदी, श्रेष्ठ आभूषण व आकर्षक व्यक्तित्व प्रतियोगिता थी। अन्तर्दलीय रंगोली प्रतियोगिता में सेफ्रान हाउस – प्रथम, ब्लू हाउस – द्वितीय व ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा।

Diwali Celebrations at Central Public School

कक्षा 3 से 12 तक के छात्रा – छात्राओं का पारंपरिक परिधान पर आधारित फैशन शो आयोजित किया गया और पुरस्कृत विद्यार्थियों को उपहार दिए गए। उपहारों के प्रायोजक द पेजेज, राजलक्ष्मी ड्रेसेज व सेलिब्रेशन बेकरी थे।

Diwali Celebrations at Central Public School

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक श्रीमती अंशु कोठारी एवं श्रीमती शशि भंडारी थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से दीवाली के अवसर पर उपहार दिए गए। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा एंव सह प्राचार्या श्रीमती धीरा सामर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में आतिशबाजी का आयोजन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal