डीपीएस ने हर्षोल्लास से मनाया 70वाँ गणतंत्र दिवस
दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में देश का 70वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केप्टन रणजीत सिंह शेखावत, कमाण्डिंग ऑफिसर- 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि-राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलक माला सुखवाल, अंतर्राष्ट्रीय पोलो केप्टन राघवराजसिंह व विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल रही।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में देश का 70वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केप्टन रणजीत सिंह शेखावत, कमाण्डिंग ऑफिसर- 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि-राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलक माला सुखवाल, अंतर्राष्ट्रीय पोलो केप्टन राघवराजसिंह व विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल रही।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय दिया व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने देशप्रेम की भावना से सराबोर फुटबाल नृत्य, कव्वाली, शास्त्रीय नृत्य समूह गीत आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। संगीतमय ऐरोबिक ड्रिल ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने एथलिट मीट में खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर उसका आगाज़ किया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 4 से 8 के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर व 200 मीटर रेस तथा कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिए 4×100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया इसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ हासिल करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। एथलिट मीट के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया। वर्ष पर्यन्त आयोजित विविध अन्तर्सदन प्रतियोगिताओं के विजेता अंकों के आधार पर गंगा सदन को श्रेष्ठ सदन की पारितोषिक ट्राॅफी प्रदान की गई।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
समारोह के समापन पर डीपीएस एन्थम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमति शालिनीसिंह ने गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ दी। अन्त में विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवारिया ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रत्येक सदस्य को दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal