डीपीएस उदयपुर का पाई ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन


डीपीएस उदयपुर का पाई ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन

दिनांक 16 मार्च 2019 शनिवार को टाउनहॉल में आयोजित राजस्थान पत्रिका द्वारा पाई ओलम्पिक के समापन समारोह में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रो ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया

 
डीपीएस उदयपुर का पाई ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन

दिनांक 16 मार्च 2019 शनिवार को टाउनहॉल में आयोजित राजस्थान पत्रिका द्वारा पाई ओलम्पिक के समापन समारोह में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

इसके अन्तर्गत अण्डर-18 फुटबॉल में डीपीएस, उदयपुर ने स्वर्णपदक, एथलेटिक्स में अण्डर-14 में रूद्रपुनमिया, द्वारा 100 और 200मी. एवं अण्डर-18 में सौम्याजैन और निकवेन्द्र सिंह ने 800मी. दौड़ में स्वर्ण व कांस्यपदक तथा अदिति 100मी में कांस्यपदक एवं 4ग400 में सौम्या जैन, मोनिशा बापना, साक्षी व अदिति बंसल ने रजतपदक प्राप्त किया। गोला फैंक में सौरभ कनोजिया ने कांस्यपदक जीता। इसी क्रम में कुनाल चौधरी, लक्ष्य चावत व झेलम ने बेडमिन्टन में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण एवं रजतपदक प्राप्त किया। व अण्डर-14 छात्र एवं छात्रा वर्ग में डीपीएस की टीम विजयी व उपविजयी रही।

डीपीएस उदयपुर का पाई ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया एवं प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal