उदयपुर 15 फरवरी 2025। राजस्थान स्टेट एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 के रिक्त सीटों पर ऑनलाईन आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं।
जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट tad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इसमें कक्षा 5 उत्तीर्ण या कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी इस हेतु आवेदन हेतु पात्र है। विद्यालय में प्रवेश के उपरान्त आवास, भोजन, अध्ययन इत्यादि का समस्त व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
इस प्रक्रिया में 80 प्रतिशत सीटें जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आरक्षित है। अन्य 20 प्रतिशत सीटों हेतु निर्धारित वर्ग एवं आरक्षण की जानकारी विभागीय पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों के आवेदकों की पात्रता जांच हेतु प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को आयोजित होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal