61 वीं जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सी.पी.एस ने अन्डर 14 में बाजी मारी


61 वीं जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सी.पी.एस ने अन्डर 14 में बाजी मारी

61 वीं जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सी.पी.एस ने अन्डर 14 में बाजी मारी

 

61 वीं जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सी.पी.एस ने अन्डर 14 में बाजी मारी

14 सितम्बर 2016 संत तरेसा पुष्पगिरि स्कूल, भूपालपुरा में आयोजित चौदह वर्ष आयु के छात्रों के लिए आयोजित बास्केट बॉल प्रतियोगिता में न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के छात्रों ने लगातार शानदार जीत हासिल की।

अन्डर 14 बॉस्केट बॉल फाइनल मैच में विरोधी टीम संत तरेसा पुष्पगिरि को 33 – 15 के स्कोर से हराया। मैच अत्यंत रोमाचंक रहा।

विद्यालय में छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। निदेशिका अलका शर्मा ने खिलाडि़यों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब व पुरस्कार विनोद पटेल को दिया गया।

अन्डर 14 (बास्केट बॉल) के परिणाम इस प्रकार रहें – सीपीएस/अन्य 1. सीपीएस / गुरु नानक:  36/12 सेमीफाइनल 2. सीपीएस / सू.पी.एस. मावली:  57/11 फाइनल 3. सीपीएस / संत तरेसा:  33/15

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal