हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी उत्सव


हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

फतहपुरा स्थित द युनिवर्सल सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आज बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। विद्यालय के उप प्रधनाचार्य शमशाद खान ने बताया कि संदीप सिघटवाडि़या ने दीप प्रज्जवलित कर कार्य

 
हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

फतहपुरा स्थित द युनिवर्सल सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आज बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। विद्यालय के उप प्रधनाचार्य शमशाद खान ने बताया कि संदीप सिघटवाडि़या ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

बच्चें श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। नन्हे विद्यार्थियों ने मटकी फोड का भी आनन्द लिया। एचकेजी की सिद्धी खारोल ने श्री कृष्ण का बहुत सुन्दर भजन प्रस्तुत किया। कक्षा नर्सरी से निधि वसीटा, चित्रा नामा, प्रतिष्ठा कुवँर, युवराज दानी व लक्ष्यराज वैष्णत ने छोटी छोटी गैया पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। तनिष्का सांरगदेवत, अंजना वैष्णव ने बहुत सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। निष्ठा पालीवाल ने श्री कृष्ण की संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डाला। उप प्रधानाचार्या शमशाद खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal