महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 50वां स्थापना दिवस मनाया


महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 50वां स्थापना दिवस मनाया

नवनिर्वाचित छात्र परिषद ने ली शपथ

 
MMPS

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल 50वां स्थापना दिवस एवं अलंकरण समारोह ऐतिहासिक माणक चौक में कल 12 जुलाई 2024 को मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल रविंद्र सिंह अहलावत ( 3 यूनिट राजपूताना राइफल्स) और मेजर प्रियंका अहलावत उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ प्राचार्य मयंक त्रिवेदी एवं मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह अहलावत  द्वारा महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय की नव नामांकित छात्र परिषद को प्राचार्य श्री मयंक त्रिवेदी ने विद्यालय की छात्रा प्रमुख कृति व्यास, छात्र प्रमुख द्विजेश आमेटा, मुख्य मार्शल - हिमांशी कोठारी, चारों सदन के सदनाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल के सभी 52 सदस्यों को निष्ठा की शपथ दिलवाई।

MMPS

इस अवसर पर समूह नृत्य, समूह गान, पाइप बैंड और ब्रास बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को खेल और शिक्षा में भागीदारी निभानी चाहिए। अपने लक्ष्य और उद्देश्य को सीमित ना बनाकर आकाश को छूने की आकांक्षा रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखा है जो यहाॅ के छात्रों में प्रतिबिंबित होती है।

प्राचार्य मयंक त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और और मेवाड़ के बलिदानों का स्मरण कर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर स्थापना दिवस मनाते हुए गर्व महसूस किया। उन्होंने छात्रों को संस्था एवं राष्ट्र हित हेतु प्रेरित किया । विद्यालय के सीईओ संजय दत्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयी अनुभव जीवन पर्यंत रहते हैं। जीवन के प्रत्येक क्षण में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन अभ्यास आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा हर्षवी सिंह पुरावत, दृष्टि बया, और ऋचा शर्मा और सारा आलम शाह ने किया। संयोजन अध्यापिका सुश्री अभिलाषा शर्मा, सुश्री सीमा सक्सेना, सुश्री पूजा रामनानी और श्रीमती सारिका ने किया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal