वेबिनार - घर घर औषधि सृजनात्मक नवाचार


वेबिनार - घर घर औषधि सृजनात्मक नवाचार

सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल उदयपुर के युवराज मेनारिया एवं नंदनी जानी को सुपर गोल्ड पुरस्कार

 
सीडलिंग स्कूल उदयपुर seedling school seedling the world school udaipur

मुख्य वन संरक्षक उदयपुर, वन विभाग राजस्थान सरकार एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली  उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व प्रकृति संरक्षण पखवाड़ा के समापन के अवसर पर नेशनल गोल्ड टैलेंट निबंध घर- घर औषधि प्रतियोगिताओं का परिणाम  घोषित किया।

सीडलिंग वर्ल्ड स्कूल कक्षा सातवीं के छात्र युवराज मेनारिया नवी की छात्रा नंदनी जानी ने सुपर गोल्ड स्वास्थ्य जनजागृति  शिरोमणि सम्मान प्राप्त किया।

seedling the world school udaipur

इन दोनों छात्रों को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया। 

इसी प्रतियोगिता में विद्यालय के  कक्षा  5 के रौनक जैन , कक्षा 6 के शौर्य वीर सिंह सलूजा कक्षा सात की सिया पोरवाल ने गोल्ड स्वास्थ्य जन जागृति शिरोमणि सम्मान प्राप्त किया, कक्षा आठ के आर्यमन पालीवाल , कक्षा 9 के रुषभ दोषी राज सिमर सिंह सलूजा ने सिल्वर स्वास्थ्य जन जागृति शिरोमणि सम्मान प्राप्त किया कक्षा 7 के दर्शन दोषी ने कास्य  जन जागृति शिरोमणि सम्मान प्राप्त किया।

विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal