पीएम श्री राजकीय फतह विद्यालय में संचालित होंगी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं
प्रवेश की न्यूनतम आयु 3 वर्ष निर्धारित की गई है
उदयपुर 17 जुलाई 2025। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राज्य के द्वितीय चरण में चयनित 227 पीएम श्री विद्यालयों में 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन की अनुमति एवं निर्देश प्राप्त हो गए हैं।
प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि इसी क्रम में पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा जिसका समय 4 घंटे होगा। प्रवेश की न्यूनतम आयु 3 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभिभावक 18 जुलाई 2025 तक प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कंप्यूटर विज्ञान प्रारंभ
पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल उदयपुर में इस वर्ष से कक्षा 9 से व्यावसायिक शिक्षा में भी प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। विद्यालय के गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से व्यावसायिक शिक्षा में भी प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं एवं इसी तरह कक्षा 11 में कंप्यूटर विज्ञान विषय भी शहर के एकमात्र विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है उसमें भी प्रवेश प्रक्रिया चालू है। अभिभावकों से निवेदन है कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं व्यावसायिक शिक्षा एवं कंप्यूटर विज्ञान विषय तथा शारीरिक शिक्षा में अधिकतम छात्रों को प्रवेश दिलवाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
