उदयपुर 25 मई 2023 । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वी आर्ट का रिजल्ट गुरूवार को जारी किया गया जिसमे उदयपुर जिले का ओवरआल रिजल्ट 89.64 % रहा जिसमे एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। दरअसल जहाँ लड़को का रिजल्ट 88.37 % रहा तो लड़कियों का रिजल्ट 90.83 % रहा।
इस साल परीक्षा में कुल 13606 लड़कों ने भाग लिया जिसमे से 12023 लड़के पास हुए जिनमे से 3070 लड़के प्रथम श्रेणी ,6512 लड़के दूसरी श्रेणी और 2439 लड़के तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।
तो वहीं लड़कियों में इस साल 13208 लड़कियां पास हुई जिसमे से 4707 लड़कियां प्रथम श्रेणी में, 6585 लड़कियां दूसरी श्रेणी तो 1913 लड़कियों ने तीसरी श्रेणी के अंक प्राप्त किए।
गौरतलब है की इस साल कुल 28147 छात्रों में से कुल 25231 छात्र पास हुए जिसमे से 7777 छात्र प्रथम श्रेणी,13097 दूसरी श्रेणी और 4352 छात्र तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।
उदयपुर की सरकारी स्कूल की छात्रा खुशबू नागदा और कृतिका तेली ने 95% अंक हासिल किए हैं। कृतिका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूझड़ा की छात्रा है जिसने तीन सब्जेक्ट में 96 अंक हासिल किए तो वहीँ कृतिका तेली बड़गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूताला की छात्र है जिसने तीन सब्जेक्ट में 98 अंक हासिल किए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal